*धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा शहर में चिन्हाकिंत किये गये नो पार्किंग स्थल पर नगर निगम की मदद से लगवाया गया नो पार्किंग का बोर्ड*
*धमतरी पुलिस,यातायात द्वारा यातायात व्यवस्थित करने के लिए लगातार किये जा रहे हैं,नये नये प्रयास*
धमतरी पुलिस यातायात द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम व दुर्घटनारहित बनाने के लिए
लगातार नये नये प्रयास किये जा रहे है।
इसी तारतम्य में धमतरी शहर के प्रमुख स्थान बैंक ऑफ बडोदा, बठेना अस्पताल के पास, सिहावा चौक से शांति कालोनी चौक तक, मकाई चौक मजार के पास, गोल बाजार, मंठ मंदिर चौक, अंबेडकर चौक के पहले रूद्री मार्ग,एच.डी.एफ. सी.,आई.डी.एफ.सी.बैंक के पास, स्टेट बैंक के पास,
आमातालाब रोड को नो पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया था।
जिसमें नगर निगम के सहयोग से नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है। शहर के व शहर के बाहर से आने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस अपील करती है, कि अपने वाहन को शहर में बनायें गये पार्किंग पर ही पार्क करें, नों पार्किंग स्थल पर वाहन खड़े किये जाने पर विधिवत कार्यवाही की जावेंगी असुविधा से बचने के लिए नो पार्किंग स्थल पर वाहन ना खड़े करे।
यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस को सहयोंग करे।