*धमतरी पुलिस,थाना भखारा, थाना कुरूद एवं चौकी बिरझेर द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब के विरुद्ध की गई संयुक्त कार्यवाही*
*तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 47 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब कीमती 9400/- रूपये जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही*
धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर एसडीओपी. कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में थाना भखारा, थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर की सयुक्त टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पहुंचकर ग्राम रामपुर में रेड की कार्यवाही करने पर
*आरोपीगण का नाम* *(01)*. कर्ण कुमार रात्रे पिता राधेश्याम रात्रे उम्र 26 वर्ष सा० रामपुर वार्ड क० 02थाना भखारा जिला धमतरी के द्वारा सफेद रंग के 03 नग प्लास्टिक डिब्बा 10 लीटर वाला जिसमें एक डिब्बा में 10 लीटर एवं एक डिब्बा में 07 लीटर कुल 17 बल्क लीटरं हाथ भट्टी से बना महुआ शराब कुल कीमती 3400/- रूपये
*(02)* मोहन लाल रात्रे पिता स्व० रामधीन रात्रे उम्र 60 वर्ष सा० रामपुर थाना भखारा जिला धमतरी के कब्जे से सफेद रंग के 01 नग प्लास्टिक डिब्बा 15 लीटर वाला जिसमें 15 बल्क लीटरं हाथ भट्टी से बना महुआ शराब कुल कीमती 3000/- रूपये एवं *(03)* उर्मिला भारती पति व्यासनारायण भारती उम्र 55 वर्ष सा० रामपुर थाना भखारा जिला धमतरी (छ.ग.) के कब्जे से सफेद रंग के 01 नग प्लास्टिक डिब्बा 15 लीटर वाला जिसमें 15 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बना देशी कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 3000/- रूपये खेत बाडी एवं बरामदा में रखे मिला, जिसे जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों के विरूद्ध थाना भखारा एवं थाना कुरूद के अप० क्र० 169/2024, 170/2024, 171/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर उक्त तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में धमतरी पुलिस के थाना कुरूद,थाना भखारा,चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।