*स्वयंसेवकों ने मनाया स्थापना दिवस*
*स्वच्छता अभियान व स्थापना दिवस कार्यक्रम भोथली में*
*धमतरी - राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना 24 सितंबर 1969 में हुआ था ।इस तिथि को यादगार बनाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।तथा स्वामी विवेकानंद जी प्रेरणा पुरुष के जीवनी से परिचय कराया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, लक्ष्य, नियमित गतिविधि ,बैच आदि के बारे में जानकारियां दी गई तथा प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर की साफ सफाई किया गया। तथा स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत अवांछनीय कटीले झाड़ियों की सफाई की गई। स्वयंसेवकों ने अपना अनुभव साझा किया तथा आगामी 2 अक्टूबर को बलियारा, 5 अक्टूबर को देवपुर व 6 अक्टूबर को गंगरेल में स्वच्छता कार्यक्रम स्वयंसेवकों द्वारा किया जावेगा। परख कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा ।इस अवसर पर राकेश साहू ,रामशरण मिश्रा, धनंजय सोनकर, गोपेश साहू, विनोद ध्रुव, गोविंद सिंन्हा ,उमाकांत साहू , राहुल सोनकर डुमेद्र, देवेंद्र बंजारे ,गुलशन, प्रेम सागर, उमेश,सतीश ,लाकेश,पवन राज, लोमिन, प्रेमलता, युक्ति उमा ,युरेखा व अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।*
प्रेषक
जी पी साहू भोथली धमतरी।