*सेजेस चर्रा के एनसीसी कैडेटो ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश।।*
विद्यालय के एनसीसी अधिकारी खुमान साहू ने बताया कि मप्र छ्ग निदेशालय के रायपुर ग्रुप मुख्यालय अंतर्गत 27 छ ग एनसीसी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार, एडम अधिकारी लेफिंनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशन मे सेजेस चर्रा मे एनसीसी ट्रूप संचालित हैं। जिसके कैडेटो ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय एवं आसपास के परिसर मे सफाई अभियान चलाया एवं रैली के माध्यम से गाँव, समाज व देश को साफ सुथरा रखने मे सभी की भागीदारी की अपील आम नागरिकों से किये। इस अवसर पर विद्यालय मे आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मे सभी कैडेटो ने उत्साह से भाग लिया व एक से बढ़ कर एक पोस्टर बना कर देश व समाजहित मे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने व गाँधी जी के सपनों को साकार करने का सन्देश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य, शिक्षकगण, ग्रामीणजन एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।।