*जरही माता मंदिर में स्काउट गाइड व रा से यो स्वयंसेवकों ने किया उत्कृष्ट सेवा कार्य*
*मंदिर देवालय में रा से यो स्वयंसेवकों के सेवा कार्य की सराहना की*
*धमतरी -- नवरात्रि के पावन पर्व में प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी जरही माता मंदिर सांकरा व शीतला माता मंदिर भोथली में भारत स्काउट एवं गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्कृष्ट सेवा कार्य कर सभी लोगों की प्रशंसा के पात्र बने। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके व रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में नवरात्रि पर्व पर पानी पिलाना, भीड़ को नियंत्रित करना, भोजन कराना ,पुजा व हवन कार्य मे सहयोग एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था में स्वयंसेवकों ने विशेष योगदान दिया ।अष्टमी पर्व के हवन कार्य में मुख्य अतिथि डॉ. गणेश प्रसाद साहू अध्यक्ष, गजानन साहू उपाध्यक्ष, नंदकिशोर साहू प्रधान पाठक, मोहित बनपेला सचिव, सोहनलाल साहू ,चंद्रहास साहू सेवानिवृत शिक्षक, केकती साहू उपाध्यक्ष साहू समाज ,पूर्णिमा बनपेला जनपद सदस्य ,उपस्थित थे। सभी का सम्मान श्रीफल व प्रतीक चिन्ह के माध्यम से किया गया ।नौ कन्या भोज का आयोजन धूमधाम से किया गया। व प्रत्येक दिवस जगराता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन में भी योगदान दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने महिलाओं ,बच्चों व वृद्ध जनों को पूजा व दर्शन कार्य में विशेष सहयोग प्रदान किया। ग्राम भोथली, सांकरा ,पिपरछेड़ी, कंडेल ,नवागांव ,पुरी के श्रद्धालु गण जरही माता मंदिर में दर्शन हेतु काफी भीड़ उमड़ रही थी। पूरा क्षेत्र भक्ति मय वातावरण में आयोजक समिति के अध्यक्ष व सदस्यों एवं स्काउट गाइड व रा से यो स्वयंसेवकों के सेवा ,त्याग, समर्पण ,सहयोग की खुले मन से तारीफ की । व उनके कार्यों को प्रेरणाप्रद एवं अनुकरणीय कहा।*
प्रेषक
जी पी साहू धमतरी