*मुसाफिरी मामले में पुलिस अधीक्षक को हिन्दू जागरण मंच ने ज्ञापन सौंपा*
*धमतरी जिले के शहरी एवम ग्रामीण छेत्रो में आए दिन बाहर से आए हुए बाहरी व्यक्तियों द्वारा व्यापार किया जा रहा है जिनके पास किसी भी प्रकार से कोई पहचान पत्र नहीं है ,जो समाज की सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नही है ऐसे गतिविधियां समाज में अपराध को बढ़ावा दे सकते है व्यापार एवम समाज में कोई बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है आए दिन बाहरी व्यक्तियो द्वारा खुले आम व्यापार किया जा रहा है बिना किसी पहचान पत्र के जिले में निवास कर रहे है आखिर इन व्यक्तियो को रहने के लिए निवास कौन उपलब्ध करा रहा है किन किन व्यक्तियो से सरंक्षण प्रदान मिल रहा है इस प्रकार के गतिविधियों का सघन जांच होनी चाहिए ,व्यापार में लालच देकर टिकट संबधी व्यापार करते हुए समाज के लोगो को फंसाया जा रहा है। जिले में यह गतिविधि बहुत जोरो पर है भखारा छेत्र में आए दिन यह गतिविधि बहुत हो रही है समाज सेवियों द्वारा लगातार शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है ।, उक्त विषय को लेकर हिन्दू जागरण मंच धमतरी ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा इस मामले को संज्ञान में लेकर पूरे जिले में किरायेदारों ,बाहरी व्यक्तियो जो बिना किसी पहचान पत्र के निवास कर रहे है। साथ साथ ही जो सरंक्षण दे रहे है उन पर उचित कार्यवाही होनी चाहिए। उक्त अवसर हिन्दू जागरण जिला संयोजक प्रवीण साहू, सहसंयोजक पुरुषोत्तम निषाद, समाज सेवी मोहन लाल साहू, भेदू साहू,विहिप उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू, प्रांतीय पदाधिकारी रंजीत साहू,दुर्गा वाहिनी विहिप जिला सहसंयोजिका भूमिका कोर्राम, तथा उक्त विषय को हिन्दू जागरण मंच के समस्त पदाधिकारियों एवम सदस्य जनेंद्र शर्मा,इंद्रेश साहू, हरिश्चंद्र साहू,नगर संयोजक उमेश साहू, सहसंयोजक अर्पित बैसवाड़ा आशीष शर्मा, नगर सदस्य आशीष शर्मा ,सुनील सोलंके, डाकेश साहू,रत्नम सोनी,मन्नू चंद्राकर,प्रतीक सोनी, महेंद्र साहू, नागेन्द्र साहू,गोविंद ढीमर, पूरन सोनी,हिमांशु बनबेर,सूरज छाटा,जतिन दास, केतन सिन्हा,उमेश यदु, राहुल गायक वाड, साकेश यादव, ,नीलम साहू, ओजस्व पदम वार, यूगेश्वर साहू, नगरी पदाधिकारी मासूम खरे,लोकेंद्र सिन्हा,विपिन सोनी,नरेंद्र साहू,हितेंद्र सिन्हा,उदित नारायण ध्रुव,गगन नेताम,संत राम सिन्हा,वासुदेव यादव आदित्य ताम्रकार,रूपेश साहू, रौंनक खनूजा, भखारा पदाधिकारी मनीष साहू,डुमेंद्र साहू,युगेश साहू,प्रवीर नेताम,भपेंद्र यादव,सोमेंद्र साहू, नोहाली सिंग साहू, पंकज साहू,प्रतीक तिवारी ,तेजराम साहू,भास्कर शर्मा,राहुल यादव,टिकेंद्र साहू, ओम भोले,दुर्गा ध्रुव,खिलेश्वरी सिन्हा,हेमा साहू,दीक्षा तिवारी खुशी साहू ने धमतरी पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्यवाही के लिए मांग किए*