-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

अस्थाई नल कनेक्शन देने चर्चा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में होगा सौंदर्यीकरण

अस्थाई नल कनेक्शन देने चर्चा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में होगा सौंदर्यीकरण
महापौर के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने ली विभाग की बैठक, सदस्य व अधिकारी, कर्मचारी हुए उपस्थित
जर्जर जालमपुर और सेंचुरी गार्डन की विशाल ओवर हैंड टैंक का नव निर्माण करने का लिया गया निर्णय

*निगम जल सेनापति नियुक्त कर छोटे मोटे लीकेज को तत्काल सुधारने एवं टोटी अभियान लगातार जारी रख पानी की बर्बादी रोकने हाशमी का सार्थक कदम*


धमतरी - नगर पालिक निगम के जल विभाग आफिस में महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने सदस्यों एवं अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें शहर में पेयजल व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं आचार संहिता के समय तथा आने वाले कार्यकाल की शुरुआत में भी बेहतर से बेहतर पेयजल व्यवस्था के लिए विभिन्न एजेंडा पर चर्चा कर सबसे सुझाव मांगा गया और सलाह मशवरा कर आवश्यक निर्णय लिया गया। एजेंडों में प्रमुख रूप से जालमपुर और सेंचुरी गार्डन का विशाल ओवर हैंड टैंक जो जर्जर हो चुका है, भविष्य में अगर लीकेज या दिक्कत हुआ तो अचानक विशाल ओवर हैंड टैंक बनना आसान नहीं होगा जिससे कई वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसके लिए जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने नव निर्माण का प्रस्ताव रखा, सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। हाशमी द्वारा पिछले बैठक में नालियों में घरों का नल कनेक्शन गया उसका सर्वे करवाकर स्टीमेट बनवाया गया था, जिसे शासन को भेजा गया था, पन्द्रवे वित्त योजना में करवाने टेंडर किया गया है, जिसे जल्द करवाने का निर्देश हाशमी ने दिया। आने वाले साल में किसी भी वार्ड में पानी की समस्या अगर होती है तो 15 बोर खनन कर 10 में मोटर पंप लगाकर पानी की समस्या का समाधान करने और बचे पांच बोर खनन को चौक चौराहों एवं बस स्टैंड जैसे स्थानों में महासागर हैंड पंप लगवाने का टेंडर करवाने कहा। शहर में कई गरीब एवं बेरोजगार युवा बड़ा, भजिया, बालूशाही वाला छोटा मोटा होटल चलाते है एवं चाट एवं फुटकर का धंधा करते हैं, उन्हें पानी की बहुत समस्या होती है। पानी के लिए दूर दराज जाते है, इनके लिए अस्थाई नल कनेक्शन देने पर चर्चा की गई। घर के टैक्स के आधार पर एवं शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर बिजली कनेक्शन के तर्ज पर अस्थायी कनेक्शन देने का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजने का निर्णय हुआ। गोकुलपुर एवं जालमपुर के विशाल ओवर हैंड टैंक के आसपास कीचड़ गंदगी एवं उबड़ खाबड़ की समस्या का समाधान करने मुरूम फिलिंग और आहता निर्माण करने सहमति बनी। सड़क बत्ती और बिजली की समस्या का समाधान करने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। व्यर्थ पानी की बर्बादी रोकने और तत्काल छोटे मोटे लीकेज सुधारने निगम जल सेनापति नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। जल शुद्धिकरण संयंत्र में खुला बड़ा टैंक में पानी भरा रहता है, दिन या रात में देख रेख के वक्त कर्मचारी के साथ कही दुर्घटना न हो उसके लिए सुरक्षा कवच जैकेट क्रय करने कहा गया। जल शुद्धिकरण संयंत्र में एक नग तीस एचपी का टरवाइन मोटर पंप और क्लियर वाटर के लिए दो नग साठ एचपी का मोटर पंप क्रय करने और जल शुद्धिकरण में पोताई एवं आसपास बागवानी कर सौंदर्यीकरण करने एवं जल एवं विद्युत संबंधित जरूरत के सभी समान उपलब्ध रखने का एजेंडा रखा गया जिसे सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से सहमति के साथ सुझाव दिया। इस पर जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने क्रियान्वन करने कहा और सभी सदस्यों व अधिकारी कर्मचारियों का बैठक में आने के लिए और धमतरी नगर पालिक निगम के पेयजल व्यवस्था के पांच साल के कार्यकाल को बेहतर से बेहतर बनाने में सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए उसके लिए महापौर, सभापति, आयुक्त, जल विभाग के सभी सदस्यों एवं सभी पार्षदों एवं शहर वासियों और अधिकारीयों और कर्मचारियों का शुक्रिया अदा कर आभार व्यक्त किए। नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी द्वारा बुलाए बैठक में वरिष्ठ पार्षद संजय डागौर, नीलू डागा,ममता योगेश शर्मा, बिसन लाल निषाद,पूर्णिमा गजानंद रजक,लुकेश्वरी साहू एवं जल अधीक्षक प्रकृति जगताप एवं लिपिक राजेंद्र यादव,सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर,खगेश यादव,सोमनाथ रजक, टेमन आदि कर्मचारी मौजूद थे।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT