8 नवंबर को हुआ ग्राम- दुगली में अंगार मोती दाई का मड़ाई इस बार बडे ही धूम धाम से हुआ
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम - दुगली में स्थित अंगार मोती दाई के दरबार में दीपावली त्योहार के बाद आने वाले पहले शुक्रवार को मड़ाई मेला का कार्यक्रम होता है। वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए 8 नवंबर को मड़ाई मेला का कार्यक्रम रखा गया था। ग्राम दुगली में स्थित मां अंगार मोती दाई अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। यहां आने वाले भक्त कभी खाली हाथ वापस नहीं जाते । यहां के पुजारी सीताराम नेताम ने बताया की यहां मां अंगार मोती विराजमान है । मां अंगार मोती यहां आने वाले अपने सभी भक्तों की इच्छा पुरी करती हैं। यहां खासकर नि:संतान दंपत्ति संतान प्राप्ति की मनोकामना लेकर ज्यादा आते हैं और माता उनकी इच्छा जरूर पूरी करती हैं। अंगार मोती दाई सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र राज ध्रुव कोषाध्यक्ष शंकर लाल नेताम सचिव मनहरण डोंगरे सह:सचिव भावसिंह मरकाम शीतला पुजारी गुलेश नेताम, वरुण देव नेताम एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे