मितान धारा फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ़ महतारी महिला एसोशियेसन धमतरी के तत्वधान में जालमपुर कोस्टपारा नंदीचौक सामुदायिक भवन में सम्मान एवं सहयोग कार्यक्रम रखा गया था
जिसमें मितान धारा के सदस्यों को इलाज हेतु सहयोग राशि एवं गरीब बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया साथ ही लोगो को शासन की योजनाओं और छत्तीसगढ़ महतारी संघ के कार्य एवं मितान धारा के योजनाओं के बारे में लोगो को बताया गया साथ ही लोगो से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए अपील किए इस कार्यक्रम में बुजुर्द वृद्ध महिलाओं को साड़ी दिया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कार्यों और योजनाओं को सराहा इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि शमीना अंजुम छ ग़ महतारी महिला एसोशियेसन विशिष्ट अतिथि चंद्रकला पटेल महिला मोर्चा फागा यादव डॉ गिरवर लाल साहू शास्त्री सोनवानी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार ढीमर भारती साहू आर्गनाइजर नीरा निर्मलकर रेणु पदमवार कार्यक्रम का आभार मोहनी साहू द्वारा बुजुर्ग महिला का सम्मान कर किया गया कार्यक्रम का संचालक खिलेश्वर साहू द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में भारती साहू मोहनी साहू शमीना अंजुम नीरा निर्मलकर खिलेश्वर साहू लखन धीमर बिसाहिन बाई