-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

ग्राम पंचायत सरपंच सोच समझकर ही चुने - हिन्दुत्व टीवी का ये लेख जरूर पढ़े और जागरूक बने

ग्राम पंचायत सरपंच सोच समझकर ही चुने - हिन्दुत्व टीवी का ये लेख जरूर पढ़े और जागरूक बने 
छ. ग.(वेणु साहू एंकर हिन्दुत्व टीवी - सरपंच पद के लिए जो उम्मीदवार सर्वाधिक रुपये खर्च करता हैं वो कभी पंचायत का विकास नही करेगा , क्योंकि वो व्यक्ति भ्रष्टाचार कर अपने ख़र्च किये हुए रुपये वसूल करेगा जिसके कारण पंचायत का विकास नही हो पायेगा। 
        पंचायत चुनाव नजदीक है गांव मे कथित #सरपंचों की लिस्ट तैयार होने लगी है लेकिन कोई भी भावी सरपंच विकास के लिये नही है गाँव के गरीब के लिये नही है बल्कि अपने अपने समीकरणों के आधार पर तैयारी कर रहे है अधिकतर उम्मीदवारों को #सरपंच की जिम्मेदारी व अधिकार तक नहीं पता वो सरपंच पद को केवल भ्रष्टाचार कर पैसा कमाने का स्त्रोत मानते हैं ऐसे लोग तैयारियां कर रहे जो
 पूर्व में बड़े बड़े घोटाले कर चुके है,मनरेगा में गरीबो को फायदा नही दिला सके,गरीबो के आवास के लिए कभी प्रयास नही किया सिर्फ अपने चहैतो के लिए प्रयास किया, मकानों और शौचालय बनाने के लिए जनता के पैसे ले ले कर पास करवाए बल्कि गरीब आमिर हो निस्वार्थ भाव से करवाना चाहिए था,और कभी भी गरीब के साथ खङे दिखाई नही दिये कभी सरकारी स्कुलो की बेहतरी पर बोले तक नही, नरेगा में भ्रष्टाचार पर कभी बोले नहीं,गांव में कोई गलत काम होता है तब बोलते नहीं ! 
ज्यादातर गांव में खेतिहर किसान इनके बारे मे कैसे जाने यह जिम्मेदारी हम सब जागरूक ग्रामवासियों की बनती है कि गाँव की सरकार चुनने मे लोगो को जागरुक करे ताकी सरपंच वो बने जो गाँव को अपना घर मानकर काम करे और जनता को शिक्षा चिकित्सा ओर रोजगार व राहत प्रदान करने मे समय और ताकत कुर्बान कर सके ! 
       
  *अब फैसला आप को खुद करना है मजबूर बनना है या मजबूत*                        
गांव के विकास के लिए 
1 मुख्य स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे होने चाहिए ।
2 गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी 
 चाहिए ।
3 मुख्य रास्तो पर लाइट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
4 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत ई मित्र की नि:शुल्क व्यवस्था होनी चाहिये ।
5 अपने लोगो का नही बल्कि योग्य परिवारो को पेंशन , प्रधानमंत्री आवास योजना , एवम सभी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना ।
6 शासन द्वारा जो भी कार्य के लिए राशि दी जाये उनसभी फण्ड और कामों कि जानकारी गांव कि जनता के सामने बताई जाये और जिस कार्य के लिए फण्ड जारी हुआ है उसी काम में उपयोग करें 
7 धार्मिक मेले के लिए कमेटी बनाकर समुचित व्यवस्था करना।
8 गरीब हो आमिर हो सभी को सरकार की हर स्किम का फायदा करवाए।

निवेदन है ऐसे लोगो के बच्चे जो राजनीती करते हो राजनीती करने वाला सरपंच कभी विकास नही करवा सकता वो सिर्फ पैसे खाने में रहते है। ऐसे लोगो से भी सावधान रहें जिनके ऊपर कहि बड़े बड़े लाखो के गोटाले चल रहे है।

*1*- ग्राम पंचायत के बजट को आम जनता के बीच रखकर आम जनता के हित में कार्य करवाएगा |
*2* ग्राम पंचायत में वार्षिक बैठक के दौरान ग्राम में वर्ष भर में कितना विकास कार्य हुआ कितना खर्च हुआ कितना बचत है संपूर्ण विवरण आम जनता को बताये|
*3* ग्राम पंचायत के बजट का एक भी पैसा कमीशन / रिश्वत के रूप में नहीं जाने दे।
*4* ग्राम पंचायत के युवाओं को रोजगार दिलवाने की मजबूत पेरवी करे।
*5* ग्राम पंचायत के मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा मिलने वाला सहयोग प्रदान करवाने की मजबूत पैरवी करना एवं सहायता दिलवाने।
*6* शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता प्रदान करवाना एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ाना।
*7* ग्राम पंचायत मैं चिकित्सा सेवा कुशल व्यवस्था करना योग्य चिकित्सा की सेवाएं प्रदान करवाएगा ।
*8*- ग्राम पंचायत को गरीबी मुक्त बनाना इसके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार 
*9*- ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को विद्युत कनेक्शन से जोड़कर अंधेरा मुक्त ग्राम पंचायत बनाना।
*10*- ग्राम पंचायत के सभी मुख्य मार्गों का डामरीकरण करवाना।
*11*- स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाना एवं गांव के सार्वजनिक स्थल पर शौचालय बनाना।
*12*- ग्राम पंचायत पर जनसुनवाई केंद्र स्थापित करना और आम समस्या का समाधान करना।  
*13*- पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था करवाने के प्रयास करना
*14-* सरकारी योजनाओं का बीपीएल और पैशन धारियों को सीधा फायदा दिलवाना।
*15*- ग्राम पंचायत में हर दुकान के आगे कचरा पात्र लगाना।
*16*- सरपंच का लक्ष्य जनता का पैसा जनता को मिले।
*17*-हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो गांव का चहुंमुखी विकास करे। गांव में भेदभाव के बजाए मेल-मिलाप पर ध्यान दें।
*18*-गांव का सरपंच शिक्षित होना चाहिए जो गांव की कमियों को दूर कर सकें। शिक्षित उम्मीदवार ही गांव को बेहतर बना सकता है ।
*19*-हमारा सरपंच ऐसा होना चाहिए जो सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए भेजी गई राशि का सदुपयोग कर सकें। जिससे गांव भी शहर की तर्ज पर दिखाई दे सके।
*20*-सरपंच ऐसा हो जो गांव के लोगों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर उन्हें हल करवाएं। जिससे गांव का हर व्यक्ति अपने सरपंच से सहानुभूति रख सकें।                        


पुष्पेंद्र साहू डायरेक्टर हिन्दुत्व टीवी के कलम से👆

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT