एक अरबपती कपड़ा व्यवसायी,चार्टर्ड अकाउंटेंट व एक सुप्रसिद्ध डॉक्टर का नाम,अवैध प्लाटिंग से हुवा बदनाम
धमतरी -धमतरी शहर मे लगातार अवैध प्लाटिंग बड़े पैमाने मे किया जा रहा है, अभी बिना रेरा अप्रूवल के धमतरी नगर के रुद्री वीआईपी रोड मे किया जा रहा है| अवैध विकास, जिसमे राजस्व विभाग के बड़े बड़े प्रतिष्ठित लोगो के नाम सामने आ रहे है,जिसमे धमतरी शहर का एक मशहूर डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और धमतरी के एक अरबपती कपड़ा व्यवसायी के परिवार के सदस्यो का नाम सामने आ रहा है |
और पुरे शहर मे चर्चा है की अमलतास पुरम से बड़ा प्रोजेक्ट 25 एकड़ मे बनवाया जायेगा, ऐसा प्रलोभन देकर लोगो को बेवकूफ बनाने की साजिश रचि जा रही है, कम दाम पर एकड़ मे खरीदी गई भूमि को छोटे छोटे दुकड़ो मे विखंडित कर खुलेआम अवैध रूप से बेचे जाने की तैयारी ,जिला प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है, ऐसा अवैध कारोबार से आम जनता को ठगने का काम चल रहा है
मीडिया मे लग रही खबरों के अनुसार जिला प्रशासन और नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियो से संपर्क करने पर मामले को दबाने की कोशिस की जा रही है|
निगम के एक अधिकारी से बात करने पर पिछले 5 दिनों से मामले पर गोल गोल जवाब दिया जा रहा है |
जनता द्वारा चुने गये कुछ जनप्रतिनिधि भी जनता से किये वायदो को भूलकर इन बड़े रशूखदार लोगो से संबंध बनाने मे लगे हुवे है इन बड़े बड़े तथाकथित भू माफियों को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है |
चंद लाख रुपय की खरीदी हुई एकड़ की भूमि को 2 से 3 हजार रूपये प्रति वर्गफुट मे बेचने के मामले सामने आ रहे है| और गाइडलाइन वैल्यू को दरकिनार कर शासन और आयकर विभाग को करोड़ों रुपया का चुना इन भू माफियाओ का द्बारा लगाया जा रहा है|
यह एक चिंतनीय विषय है,जिला प्रशासन को चाहिए की इस तरह के मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान मे लेते हुवे मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही करे|