पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार-बार मायके जाने से आहत पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सनातन सेना ने की कार्यवाही की मांग
बालोद -आत्महत्या से पहले घर की दीवार पर लिखा सुसाइड नोट।।
एक व्यक्ति का नाम लिख 50 हजार वापस नहीं करने का भी लगाया आरोप।।
मृतक का नाम गजेंद्र देवांगन अर्जुंदा नगर व थाना का हैं रहने वाला।।
8 दिसंबर को अर्जुन्दा थाने में लिखित आवेदन दे पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने और बार बार मायके जाने पर जताया था आपत्ति।।
अर्जुन्दा थाना का मामला।।
सनातन सेना द्वारा सोमवार को बालोद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जाएगा।।
आप सभी सनातनी सनातन धर्म रक्षक होने का दायित्वों का निर्वहन करें ।।