*फिल्टर प्लांट सफाई के कारण बुधवार शाम जल आपूर्ति रहेगी बाधित*
*महापौर सभापति आयुक्त और जल विभाग अध्यक्ष के निर्देश पर शहर वासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु शहर के सभी विशाल ओवर हैंड टैंकों की सफाई कार्य पूर्ण*
*जल विभाग अध्यक्ष हाशमी के नेतृत्व में जल विभाग की टीम मुस्तैद रही जिसका परिणाम सफाई के दौरान शहर वासियों को पेयजल की समस्या नहीं हुई*
*शहर का सबसे बड़ा विशाल ओवर हैंड टैंक की सफाई पूर्ण होकर शहर का सभी टंकियों का सफाई कार्य पूर्ण हुआ*
धमतरी/ नगर निगम ने जानकारी दी है कि धमतरी शहर के फिल्टर प्लांट की सफाई का कार्य 11 दिसंबर बुधवार को किया जाएगा। इस वजह से शहर की जल आपूर्ति बुधवार के शाम को अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। सफाई प्रक्रिया को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि शाम को कम समय के लिए पेयजल उपलब्ध कराया जाए।नगर पालिक निगम के जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी और जल अधीक्षक प्रकृति जगताप ने नागरिकों को इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं जल आपूर्ति प्रणाली को दुरुस्त और पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है । सफाई कार्य समय पर हो जाने पर शाम को कम समय के लिए जल आपूर्ति कर दिया जाएगा। गुरुवार को सुबह से पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध होगा।नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे पर्याप्त मात्रा में बुधवार को सुबह पानी का भंडारण कर लें, ताकि इस दौरान उन्हें बुधवार को शाम में कोई परेशानी न हो।इसके अलावा शहर के लगभग 160 मोटर पंप से पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध होगा और जहां पानी की समस्या होगी वहां टैंकरों के द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।