*धमतरी पुलिस,थाना सिटी कोतवाली द्वारा अवैध रुप से शराब ले जा रहे आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*
*आरोपी से कुल 44 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3960/- रूपये जप्त कर,धारा 34 (2)(क)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
*धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही*
*संक्षिप्त विवरण*-: धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर के सूचना मिली की नया सड़क रोड दानीटोला धमतरी के पास एक व्यक्ति अपने मोटर साइकिल में अवैध रूप से थैले में शराब रखकर ले जा रहा हैं की सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी केवल जाधव पिता स्व.तोखन जाधव उम्र 31 वर्ष सा० मराठा पारा धमतरी के कब्जे से बोरी के अंदर 44 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3960/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
*आरोपी का नाम*-: केवल जाधव पिता स्व.तोखन जाधव उम्र 31 वर्ष सा० मराठा पारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला-धमतरी (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली से प्रआर. हरिशंकर सिन्हा,
हरीश साहू,आरक्षक भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद,डायमंड यादव,शशिकांत नायक, महिला आरक्षक प्राची गुप्ता का विशेष योगदान रहा