*तेलीनसत्ती मे गुरु घासीदास जयंती समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए नीशु चन्द्राकर*
धमतरी विधानसभा के ग्राम तेलीनसत्ती में समस्त सतनाम परिवार एवं ग्राम वासियों के तत्वधान मे मनखे -मनखे एक समान का संदेश देने वाले सतनाम पंथ के संस्थापक छत्तीसगढ़ की संत परंपरा के अग्रणी बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर मुख्य अतिथि थे एवं अध्यक्षता नंदनी पप्पू सिन्हा सरपंच तेलीनसत्ती, विशिष्ट अतिथि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन , राजेन्द्र देवांगन,राहुल बख्तानी, ललित यादव , हेमन्त यादव,जय श्रीवास्तव,उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर नीशु चन्द्राकर ने कहा की बाबा गुरु घासीदास ने संपूर्ण मानव जीवन को मनखे-मनखे एक समान का प्रेरक संदेश दिया बाबा जी ने मानवी गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना कि।
राजा देवांगन ने कहा कि गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य अहिंसा और सामाजिक सद्भावना की मार्ग दिखाया उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय है। हमारे देश मे छुआछूत और भेदभाव चरम पर था बाबा गुरु घासीदास अपने बालपन से ही इन भेदभाव को देख रहे थे उनके मन में बहुत पीड़ा होती थी तब उन्होंने समाज में छुआछूत के भेदभाव को मिटाने के लिए मनखे - मनखे एक समान का संदेश दिया जिससे समाज में कारगर प्रभाव पड़ा । इस दौरान मोहन जांगड़े, मुक्तानंद गायकवाड़, शिवरत्ती घृतलहरे, पतिराम जांगड़े, टोकेश सिन्हा, धनसिंह जोशी , हेमन्त यादव, नवयुवक अध्यक्ष वासु गायकवाड़, उपाध्यक्ष दीपेन्द्र जांगड़े, सचिव गजेन्द्र जांगड़े, सदस्य -- कृष्णा लहरे,नागेश जांगड़े,लो गायकवाड़, रविन्द्र जांगड़े, चितेश जोशी, कुलदीप जांगड़े,चंदन जोशी व बड़ी संख्या में समाजजन ग्रामीणजन और आयोजक समिति के सदस्यगण उपस्थित थे