छत्तीसगढ़: भाजपा ने 15 जिलाध्यक्षों के नामों की की घोषणा, देखें पूरी सूची
छत्तीसगढ़: भाजपा ने 15 जिलाध्यक्षों के नामों की की घोषणा, देखें पूरी सूची
रविवार को भाजपा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन चुनाव के तहत 15 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने प्रदेशभर में संगठन को मजबूत करने के लिए भरोसेमंद और अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को बाकी के 19 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का चयन किया जाएगा।
राजनांदगांव और कवर्धा जिलों में फिलहाल चुनाव नहीं होंगे, क्योंकि इन जिलों में एक नाम फाइनल नहीं हो पाया है।
अब तक घोषित जिलाध्यक्षों की सूची:
भरत सिंह – जशपुर
मनोज शर्मा – कोरबा
दीनानाथ केशवानी – मुंगेली
पुरुषोत्तम देवांगन – भिलाई
महेश जैन – कांकेर
मुरली मनोहर सोनी – सूरजपुर
घासीराम नाग – बीजापुर
अरुणधर दीवान – रायगढ़
रमेश सिंह ठाकुर – रायपुर शहर
श्याम नारंग – रायपुर ग्रामीण
लालजी यादव – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
सुरेंद्र कौशिक – दुर्ग
चेमन देशमुख – बालोद
ओमप्रकाश जायसवाल – बलरामपुर
श्रीमती नम्रता सिंह – चौकी मोहला मानपुर