*35 वॉ सड़क सुरक्षा माह के बाईसवें दिवस दिल्ली पब्लिक स्कूल सांकरा में पहुंचकर स्कूली बसों की चेकिंग कर चालक, परिचालक को दिया गया यातायात प्रशिक्षण*
*दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं बोरई के स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात कार्यशाला आयोजित कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक*
सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका मरावी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के बाईसवें दिवस दिनांक 22.01.2025 को यातायात सउनि.बोधन ध्रुव, प्रआर. उत्तम साहू, आर. गणपत डिंडालकर के द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहुंचकर स्कूलों में संचालित होने वाले 16 बसों की माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिये गये दिशा निर्देशों के अनुरूप चेकिंग किया गया सभी स्कूल बस माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप पाया गया।
स्कूली बसों के चालक एवं परिचालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण देकर शराब सेवन कर वाहन नही चलाने, वाहनों को निर्धारित गति में ही चलाने, वाहनों को बीच रोड खड़ा नही करने, बच्चों को सुरक्षित गंतव्य स्थान पहुंचने तक खड़े रहने, बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक नही करने के संबंध में समझाईश देते हुए यातायात नियमों का पालन करने बताया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल सांकरा एवं शास० उच्च माध्य० शाला बोराई में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात कार्यशाला आयोजित कर ट्राफिक सिग्नल के बारे में जानकारी दिया गया कि शहर के चौक-चौराहों में तीन प्रकार का ट्राफिक सिग्नल लाल, पीली एवं हरी लाईट लगी होती है।
लाल लाईट में रूकना होता है, पीला लाईट में तैयार होना या आधा रास्ते में होने से जल्दी रास्ता पार करना, हरी लाईट में चलना होता है, साथ ही स्टाप लाईन, जेब्रा क्रासिंग एवं अन्य रोड मार्किंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने के दौरान झुंड में नही चलने, एक के पीछे एक चलने, रोड के बांये ओर चलने, बड़ी वाहनों को ओवरटेक नही करने, मोटर सायकल में सफर के दौरान तीन सवारी नही चलने, हमेशा हेलमेट का उपयोग करने, सीटबेल्ट के महत्ता के बारे में बताकर चारपहिया वाहन में सफर के दौरान सीटबेल्ट लगाने, रांग साईड नही चलने, ध्यान भटकाने वाली चीजे यथा मोबाईल, हेडफोन का प्रयोग करते वाहन नही चलानें आदि यातायात नियमों की जानकारी देकर स्वयं पालन करने एवं अपने परिजन को भी पालन हेतु प्रेरित करने बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल सांकरा एवं शास० उच्च मा० वि० बोराई के छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, थाना बोराई से सउनि.फरस राम नेताम, आर. अघन्तु राम मरकाम, चा. आर. राजेन्द्र बंजारे उपस्थित रहें।