बच्चों में स्वावलंबन का विकास करने के उद्देश्य से किया गया बाल आनन्द मेला: प्राथमिक विद्यालय हटकेसर में विद्यालय के बच्चों विकास हेतु बाल आनन्द मेला का आयोजन किया गया
जिसमें सभी शिक्षक एवं बच्चों ने अपनी सहभागिता दी ,मेले में कक्षा 3rd से कक्षा 5th तक के बच्चों ने अलग अलग स्टॉल लगाया जहां पर वार्ड से पालकों और वार्ड वासियों के साथ मिडल और हाई स्कूल के अध्यापक और बच्चे भी शामिल होकर पकवानों का आनन्द लिया और बच्चों को उत्साहित करने का प्रयास किया, कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्रीमती गीता शाह, भुवनेश्वरी नीले, niteshwari सिन्हा, बचों का स्टॉल सम्भाल रहे थे एवं श्रीमती केसर सिन्हा, उषा साहू और हुलाश साहू, अंचल चंद्राकर, चंपा चंद्राकर, शशि प्रभा सोन वानि ,वैभव सर प्रबंधन का भी कार्य कर रहे थे समाज से भरत देवांगन जी बच्चों के साथ अच्छी सहभागी बने, बच्चों द्वारा इडली, भेल, चाय, पास्ता, भजिया, पकोड़े, गुपचुप, पोहा, चना, और भी केक,या आदि ऐसे अनेकों स्टॉल लगे हुए थे जहां सभी बचों द्वारा अच्छा प्रदर्शन हुआ. स्कूल के समन्वयक श्री दीपक सिंह ठाकुर ने बच्चों से कहा कि हमे इस तरह के कार्यक्रम से हमे स्वावलंबन की प्रेरणा मिलती है, और समाज को आगे बढ़ने की भी प्रेरणा मिलती है, हमे इस रचनात्मक कार्यों को और भी क्षेत्रों में प्रगतिशील बनाना चाहिए