*श्री राघवेंद्र गुणगान महोत्सव में ग्राम भंवरमरा पहुचे - ओंकार साहू*
आज ग्राम भंवरमरा में गुहा जयंती के उपलक्ष में निषाद समाज एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में एक दिवसीय रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर भगवान राम की संगीतमय कथा का रसपान किया इसी तारतम में अतिथियों का आत्मीय भावपूर्ण स्वागत हुआ | विधायक ओंकार साहू ने उद्बोधन में कहा गुहा राज निषाद जी भगवान श्री राम के परम मित्र थे | जिसने प्रभु श्री राम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने नाव में बिठा कर गंगा पार करवाया था। जो निश्चित रूप से निषाद समाज को गर्वान्वित करता है साथ में उन्होंने कहा भगवान राम को उनके उत्तम आचरण के कारण ही उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहते है | इस तरह जिनके कर्म अच्छे होते हैं उन्हें जीवन में अलग पहचान मिलती है | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , पेखानलाल साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी , अशोक नागवंशी सरपंच , विद्या देवी साहू प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस कमेटी ,दिनेश निषाद उपसरपंच शत्रुघ्न निषाद पूर्व सरपंच , पूर्व जनपद सदस्य दुर्जन सिंह ठाकुर , सागर निषाद ग्रामीण अध्यक्ष, मोहन निषाद , थानु राम साहू , महेंद्र निषाद , खुमान निषाद , राममिलन साहू , गजाधर निषाद , पवन निषाद , डोमार निषाद , नीलकंठ ध्रुव , हेमंत साहू साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं युवा साथियों उपस्थित रहें