-->

*कंवर समाज द्वारा आयोजित राधा - कृष्णा मूर्ति स्थापना समारोह के शुभ अवसर पर ग्राम छाती पहुचे - ओंकार साहू*

*कंवर समाज द्वारा आयोजित राधा - कृष्णा मूर्ति स्थापना समारोह के शुभ अवसर पर ग्राम छाती पहुचे - ओंकार साहू* 
 आज क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू कंवर समाज द्वारा आयोजित राधा - कृष्णा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के पावन अवसर पर ग्राम छाती पहुचे | समाज जनों नें विधायक का गाजे बाजे व आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया | स्थपना के पूर्व समाज जनों नें राधा कृष्णा मूर्ति को गांव में भ्रमण कराते हुए कलश यात्रा निकाला | विधि विधान के साथ राधा कृष्णा जी कि मूर्ति कि प्राण प्रतिष्ठा कंवर समाज भवन में कि गयी तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ विधायक ओंकार साहू नें अपने उद्बोधन में कहा आजकल अकसर देखा जा रहा है कि युवा वर्ग नशा के गर्त में दिनोंदिन फंसता जा रहा है। इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिये समाज में जागरूक्ता लाना जरुरी हैं | तभी युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में जाने से बचाकर उन्हे शिक्षा और रोजगार के दिशा में जोड़ा जा सकता हैं | इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू , जीवन सोनवानी अध्यक्ष धमतरी राज। , राकेश देवांगन सरपंच , कमलेश चंद्राकर उपसरपंच , ओम कुमार कंवर , शिव चंद्राकर , गोविंद कंवर , चंद्रेश कंवर , पवन बघेल , डोमार पटेल , मोहन ध्रुव , नरेंद्र साहू , चुरामन कंवर , गोविंद कंवर , कांतिबाई कंवर , रोशनी कंवर , रमेश यादव, होलुराम कंवर , भूपेंद्र साहू , भूषण कंवर , दीनदयाल पंच साथ में बड़ी संख्या में कंवर समाज के मातृ शक्ति व ग्रामवासियों की उपस्थित रही |