*किले के श्री राम मंदिर में सनातन सेना द्वारा आयोजित हुआ राम नाम रामधुनि भजन संध्या*
*कलयुग में राम से बड़ा राम का नाम है -- दीपक सिंह ठाकुर*
धमतरी शहर में इतवारी बाजार स्थित किले के श्री राम मंदिर में सनातन सेना धमतरी के द्वारा श्री राम नाम रामधुनि भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के हरे राम हरे राम हरे राम, हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे रामधुनि के साथियों के द्वारा सुंदर राम नाम भजनों एवं प्रभु के भजनों का प्रस्तुति किया गया । जिसका आनंद नगर के भक्तों ने देर रात तक लिया और प्रभु की भक्ति में डूबे रहे ।
सनातन सेना प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर ने भक्तों से चर्चा करते हुए कहा कि चारों युगों में यह जो कलयुग है उसमें तपस्या साधना ये हर किसी मनुष्य के लिए संभव नहीं है, इसलिए हमारे संतो ने और गोस्वामी तुलसी दास जी ने कहा है कि *"कलयुग केवल नाम अधारा"* आज के कलयुग में जो भी मनुष्य निरंतर प्रभु नाम की जाप करता है वह निश्चित रूप से सुख समृद्धि प्राप्त करता है इस कलिकाल में राम जी से बड़ा उनका नाम है । राम जी का नाम आप चाहे दिनभर ले या थोड़े समय के लिए उसे उसका परिणाम जरूर मिलता हैं ।
इस आयोजन में सनातन सेना के दीपक सिंह ठाकुर, मोहन साहू, डाकेश्वर साहू, जतिन देवांगन लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार, चित्रेश साहू, अमित सोना, नितेश साहू, आयुष पात्रे, आशीष शर्मा महेश सिन्हा आदि सम्मिलित हुए ।