*रिसाई पारा पश्चिम से बीजेपी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी सुभाष चंद्राकर ने भरा नामांकन फॉर्म, पत्रकारों से की विशेष चर्चा*
धमतरी: नगर निगम चुनाव में रिसाई पारा पश्चिम वार्ड से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी सुभाष चंद्राकर ने मंगलवार को अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। समर्थकों के साथ रैली के रूप में निगम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने औपचारिक प्रक्रिया पूरी की।
नामांकन दाखिल करने के बाद सुभाष चंद्राकर ने धमतरी डायरी से विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा, "मेरा मुख्य उद्देश्य वार्ड के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मैं स्वच्छता, जल आपूर्ति और सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दूंगा। जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं सेवा और विकास कार्यों से पूरा करूंगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड के विकास में पिछली सरकारें विफल रही हैं और BJP की नीति "सबका साथ, सबका विकास" के माध्यम से वह हर वर्ग को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे।
सुभाष चंद्राकर की उम्मीदवारी से रिसाई पारा पश्चिम वार्ड में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी जीत के लिए प्रतिबद्धता जताई।