-->

*भाजपा सरकार का केंद्रीय बजट सभी वर्गों के लिए निराशाजनक*


*भाजपा सरकार का केंद्रीय बजट सभी वर्गों के लिए निराशाजनक* 

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी किए गए केंद्रीय बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एनएसयूआई राष्ट्रीय सह-संयोजक ओमप्रकाश मानिकपुरी ने इस बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि यह बजट लोककल्याणकारी ना होकर चतुर राजनैतिक बजट है, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए केवल 1.94 प्रतिशत का आवंटन किया गया है, जो सरकार की लापरवाही को दर्शाता है। शिक्षा का बजट 2.60 प्रतिशत से घटाकर 2.53 प्रतिशत कर दिया गया है। परिवहन क्षेत्र में भी 11.28 प्रतिशत से घटाकर 10.83 प्रतिशत का कटौती की गई है।

ओमप्रकाश मानिकपुरी ने आगे कहा कि देश की 75 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, लेकिन ग्रामीण विकास का बजट 5.51 प्रतिशत से घटाकर 5.26 प्रतिशत कर दिया गया। डिजिटल इंडिया का नारा देने वाली सरकार ने आईटी और टेलिकॉम का बजट 2.41 प्रतिशत से घटाकर 1.88 प्रतिशत कर दिया, छात्रों को IIT - IIM में पढ़ाई में फीस में राहत की जरूरत थी लेकिन कुछ नही मिला, मनरेगा में भी कोई बढ़ोत्तरी नही, आम आदमी, छात्र, किसान, युवाओं के लिए, महिलाओं के राहत के कोई प्रावधान नहीं है बुजुर्गों के रेल किराए में छूट पहले ही छीन ली बेरहम सरकार आखिर छूट दे भी क्यों क्योंकि इस सरकार का काम तो सिर्फ चुनिंदा उद्योगपति तक सीमित है , उन्हीं को छूट दी जा रही है ।