-->

नव ज्योति विद्या मंदिर सांकरा में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया

नव ज्योति विद्या मंदिर सांकरा में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया

धमतरी -सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती माता का पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुलोचना साहू जी ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि बच्चे ने इस मंच के माध्यम से अपने अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दिए । इस दौरान स्वागत गीत, नमो - नमो शिव शंकरा, बम बम भोले, जिनकी है बेटियां, तेरी ऊँगली पकड़ के चला, माँ भवानी, देशभक्ति, साऊथ इंडियन डांस आदि गीतों के माध्यम सभी बच्चों के द्वारा सुन्दर और मनमोहक प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शशि ध्रुव ने कहा शिक्षक एवं पालक का बच्चों का भविष्य निर्माण के लिए विशेष योगदान होता है।विशेष अतिथि के रूप में हितेश महेश सिन्हा, पारस साहू ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य शुभकामनायें दी।अरुण सार्वा, फूलचंद - सत्यभामा (शहीद आदित्य साहू के माता - पिता), प्रयाग बिसेन ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों को संस्कार वन बनाने की जवाबदारी हम सभी की होनी चाहिए। गिरवर भंडारी, सत्ती मरकाम, श्यामंत बिसेन, राजेश्वर सिन्हा, मिथलेश पटेल, नागेद्र बोरझा, बलदाऊ राम, पुष्पेंद्र कुमार, भीखम साहू, विशाल राम, राजेश्वर नाथ गोसाई, खूबचंद भंडारी, रविन्द्र ध्रुव, प्रेमनारायण सिन्हा थे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मुकेश राव सर, सचिव महेंद्र यादव, प्रधानाचार्य एवन कुमार, सहायक शिक्षक श्रीमती ललिता साहू ,श्रीमती पार्वती साहू,श्रीमती दिनेश्वरी पटेल, कु.रीना साहू,कु. खिलेश्वरी साहू,श्रीमती दामिनी साहू,कु.एकता साहू,कु.भगवती चतुर, कु.सानू नाग,कु.शशिकला पटेल , कु.सरिता कश्यप, कु. दीपिका ध्रुव यह जानकरी कार्यक्रम के संचालक प्रवीण यादव ने दी।