*प्रांतीय संगठन मंत्री , संयोजक,संपर्क प्रमुख के निर्देशन में जिला जागरण अभ्यास वर्ग हुआ*
*हिन्दू जागरण के प्रांतीय संगठन मंत्री मान. राजेश भार्गव जी ,प्रांतीय संयोजक मान.अवधेश दुबे जी,प्रांतीय समाजिक संपर्क मान.आलोक महावर जी की निर्देशन में जिला धमतरी का अभ्यास वर्ग महाराणा प्रताप गार्डन विवेकानंद नगर गली न.03 में जिले के सभी खंडों से आत्मीय बंधु उपस्थित हुए हिन्दू जागरण मंच के आयामों ,उद्देश्य पर चार सत्रों में सम्पन्न हुआ तथा जिला, नगर ,खंड के लिए दायित्वों की घोषणा की गई उक्त अवसर पर राष्टीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहसेवा प्रमुख मोहन लाल साहू,हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी दीपक सिंह ठाकुर, जिला कार्यकारिणी सौरभ मिश्रा,आशीष शर्मा,चंद्रकला साहू उपस्थित थे । नवीन दायित्व की घोषणा प्रांत संयोजक जी के द्वारा प्रवीण साहू प्रांत युवा आयाम, जिल संयोजक पुरूषोतम निषाद, जिला सहसंयोजक ,चित्रेश साहू, डाकेश साहू जिला प्रचार प्रमुख, तुषार साहू,युवा आयाम जिला महिला आयाम ,सिमर प्रीत कौर, जिला कार्यकारिणी बिट्टू गलवानी, देवेद्र साहू,लतीश साहू, धमतरी खंड संयोजक आशीष सिन्हा ,सहसंयोजक अजय साहू,कार्यकारिणी दीपक मिनपाल ,हरीश मंडावी, धमतरी नगर संयोजक अमितसोना,सहसंयोजक,कैलाशबख्तानी,चिराग साहू ,पुलकित साहू,हिमांशु साहू,राहुल साहू,कैलाश साहू,आयुष महिला आयाम तैजालीसिंग,भूमिका सोनवानी,कुरूद भीष्म साहू(छोटू मॉल),गुलशन गर्ग,आशीष सिन्हा,अजय साहू,मगरलोड दीपक साहू,ताम्रध्वज साहू नगरी करण सेन ,टिकेंद्र प्रजापति को नवीन दायित्व दी गई जिले से लगभग 80 नवीन कार्यकर्ता शामिल हुए जिसको अंतिम सत्र में प्रांत संगठन मंत्री द्वारा हिन्दू जागरण मंच और संघ के निर्माण हेतु उद्देश्यों को प्रमुखता से रखे जिले के अभ्यास वर्ग में आत्मीय बंधु शामिल होकर हिन्दू जागरण मंच को आगे बढ़ाने संकल्पित हुए*