-->

*आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर के अंदर धमतरी में बटंची चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को धमतरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार*



*आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर के अंदर धमतरी में बटंची चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहे आरोपी को धमतरी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार* 
*आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,उमेश साहू को भेजा गया जेल* 

*ऐसे असमाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध धमतरी पुलिस द्वारा की जा रही है लगातार सख्त कार्यवाही*  

  *संक्षिप्त विवरण* -: थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था तभी सिहावा चौक के पास मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति जो नीले रंग का शर्ट एवं काले रंग का जींस पेंट पहना है जो आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर के अंदर
में अपने हाथ में एक धारदार बटंची चाकू को लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा की सुचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस टीम मुखबिर के बताये आमातालाब इंडोर स्टेडियम परिसर के अंदर पहुंचकर देखे तो एक द्वारा धारदार हथियार बटंची चाकू को अपने हाथ लेकर आम जगह पर लहरा रहा था जिसे देखकर आने जाने वाले लोगो में भय व्याप्त था। 
उक्त व्यक्ति को गवाहों के समक्ष घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम उमेश साहू पिता राम जी साहू उम्र 27 वर्ष साकिन लाल बगीचा गौरा चौरा के पास धमतरी का रहने वाला बताया।
आरोपी के कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफतार कर आरोपी से धारदार बटंची चाकू जप्त कर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.31/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
धमतरी पुलिस द्वारा शहर में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिये ऐसे असमाजिक तत्वों एवं बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 

*आरोपी का नाम*:-
उमेश साहू, पिता राम जी साहू उम्र 27 साल साकिन लालबगीचा गौरा चौरा के पास धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला- धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से प्रआर. रवि जगने,सौरभ पटेल, आरक्षक मुकेश,चंदर जामदार,डायमंड यादव, नीरज पांडे,महेंद्र कोसरिया का विशेष योगदान रहा।