-->

*यदुवंश प्रभु कृष्ण के वंशज आदिकाल से धर्म एवं गौ वंश के संरक्षण इनका प्रमुख कार्य - दीपक सिंह ठाकुर*

*डोढ़की संपन्न हुआ कोसरिया यादव समाज का सम्मेलन*
*यदुवंश प्रभु कृष्ण के वंशज आदिकाल से धर्म एवं गौ वंश के संरक्षण इनका प्रमुख कार्य - दीपक सिंह ठाकुर*


अमेठी पाली के कोसरिया यादव समाज का सम्मेलन ग्राम डोडकी में संपन्न हुआ जिसमें हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर, अभिषेक शर्मा, वेदप्रकाश साहू, जतिन देवांगन, विकाश राठी, प्रेम साहू शामिल हुए । 


समाज जनों को संबोधित करते हुए दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि आदिकाल से यदुवंश प्रभु कृष्ण के वंशज होकर निरंतर धर्म की रक्षा के लिए कार्य कर रहे है साथ ही गौ वंश के संरक्षण कार्य यदुवंश के द्वारा किया जाता हैं यह कार्य यदुवंश का परंपरागत कार्य है। यदुवंश, भारत के उन लोगों का समुदाय है जो प्राचीन राजा यदु का वंशज हैं. यदुवंशियों को यादव भी कहा जाता है. यदुवंश, चंद्रवंशी क्षत्रियों की सबसे बड़ी शाखा है. यदुवंश के लोग मूल रूप से अहीर थे, महाभारत में वर्णित यादव पशुपालक गोप (आभीर) क्षत्रिय थे, भागवत धर्म को मुख्य रूप से अहीरों का धर्म माना जाता था. 
कृष्ण स्वयं अहीर के रूप में जाने जाते थे । दीपक सिंह ठाकुर ने यदुवंशी समाज को बताया कि यादव समाज की माताएं तो समूची सृष्टि में सर्वश्रेष्ठ हैं, क्योंकि सारे लोकों के स्वामी को जिस यशोदा मैय्या ने अपनी गोद में खिलाया और गोकुल की जिन माताओं ने उनके बाल लीला में सहभागी बने वो सभी यदुवंशी माताएं ही थी। सारे यदुवंशी पौराणिक काल द्वापर युग के क्षत्रिय वंश के ही हैं, ठाकुर जी हमारे कृष्ण कन्हैया का एक नाम माधव है, इसलिए जय यादव जय माधव कहा जाता है।