-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

23 मार्च को हिन्दू जागरण मंच ने मनाया बलिदान दिवस

23 मार्च को हिन्दू जागरण मंच ने मनाया बलिदान दिवस
पूरे देश , प्रदेश के साथ_ साथ कचहरी चौक सिटी कोतवाली मैदान में , हिन्दू जागरण मंच धमतरी ने बलिदान दिवस आमंत्रण पर, आमंत्रित स्वतंत्रता सेनानी परिवार जन,संपूर्ण जिले के सर्व समाजिक जिला प्रमुखों ,मातृ संघ के साथ विविध संघ संगठनों के प्रमुख जन,भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी गण, पत्रकार बंधुओं,हिन्दू जागरण के मंच के दूर दूर गांवों से सुदूर ग्रामीण नगरी अंचल से पहुंचे पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता के उपस्थिति में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संगठक मंत्री राजेश भार्गव जी,प्रांत युवा आयाम आलोक महावर , भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के पी साहू, मोहन लाल साहू प्रांत सहसेवा प्रमुख,राष्टीय स्वयंसेवक संघ, प्रांत युवा प्रमुख हिन्दू जागरण मंच दीपकसिंह ठाकुर ,प्रवीण साहू के द्वारा भारत मां के चरणों दीप प्रज्वलन करते हुए 23 मार्च संध्या 6:00 बजे सिटी कोतवाली मैदान में अमर बलिदानियों भारत मां के वीर सपूतों भगतसिंह ,राजगुरु ,सुखदेव जी को बलिदान दिवस पर पुष्पहार तिलक वंदन कर श्रंद्धाजलि अर्पित किए मंच से के पी साहू के बलिदानियों के जीवन परिचय रखा, प्रांत युवा आयाम आलोक महावर जी ने वीर सपूतों के जन्म स्थलों, देश के लिए क्रांतिकारी विचार और त्याग समर्पण सत्य इतिहास पर प्रकाश डाला,प्रांत संगठक मंत्री राजेश भार्गव जी ने बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा देश को आजादी कैसे प्राप्त हुई है ये बात आज तक देश को समाज को अवगत नहीं है पीढ़ी दर पीढ़ी के साथ युवाओं को झूठी इतिहास पढ़ाई जा रही है कि किसी एक व्यक्ति ने जादू की छड़ी से बिना किसी हिंसा के आजादी भारत को दिलाई जो कि पूर्ण रूपेण असत्य है आजादी हमारे वीर, शौर्य पराक्रमी ,निडर _साहसी अमर बलिदानियों के त्याग भारत मां के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों महान क्रांतिकारियों अमर बलिदानी
 राजगुरु ,भगत सिंह,सुखदेव जैसे महान अमरत्व दिव्य आत्माओं से अनगिनत हमारे समाज के लोगो के बलिदान से लाशों के ढेर पर बलिदान आजादी रूपी स्वतंत्रता प्राप्त हुई है जो आज प्रत्येक भारतीय समाज को जानना चाहिए ,अमर शहीदों के साहित्य को अध्ययन करने की आवश्यकता है,बलिदान दिवस के साथ साथ समाज में आज लव जिहाद, लैंड जिहाद,नौकरी जिहाद, भूमि अतिक्रमण,सुरक्षा की चिंतन, स्वालंबन, ,कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी ,नागरिक कर्तव्य के बोध के माध्यम से भारतीय नागरिक होने का कर्तव्य क्या है इस पर विशेष सभा जागृत कर संदेश दिया प्रांत युवा आयाम दीपक ठाकुर जी ने देश भक्ति के साथ श्रंद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा आज युवाओं को समाज को इस बात को जानने की आवश्यकता है कि जिस उम्र में हम अपने युवा अवस्था में मग्न रहते है उस उम्र की पड़ाव में भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव अलग अलग स्थानों पर जन्म लेने के बावजूद अपने विचार भारत मां की रक्षा के लिए संगठित कर अग्रेजों के नींव हिला दिए उनको अपनी बाते रखने बहरे शासक को जागने बम फेक सचेत हो जाने का संकेत करते हैं देश की रक्षा के लिए युवा अवस्था में प्राण को हंसते हंसते फांसी के फंदे मौत दुल्हन बनाया लिया और ऐसे क्या बात रही होगी कि 24 मार्च को होने वाली सजा उसके पहले दिन अर्थात 23 मार्च 1931 को सुबह दे गई आज ये घटना को युवाओं समझने ,जानने की नितांत आवश्यकता है कि अमर बलिदानी लोग अपने परिवार मां बाप सबको छोड़कर भारत मां की रक्षा के लिए पूरा जीवन बलिदान कर दिया आजादी हमको विरासत में नहीं मिली जो आज हम जीवन इतना आनंद मय व्यतीत कर रहे है कुंभकर्णीय निद्रा में इसमें लाखों करोड़ों हमारे पूर्वजों का बलिदान है इस त्याग समर्पण को आगे पीढ़ी में अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें समाज के बीच जाकर बताने की आवश्यकता है बलिदान दिवस में देश भक्ति श्री श्याम संकीर्तन समिति धमतरी अध्यक्ष देव फूटान और मुख्य गायक अतुल शर्मा राजनांदगांव ने एक शाम शहीदों के नाम कचहरी मैदान देश भक्ति गीत के माध्यम युवाओं के लिए खूब रंग बिखरे सभा ने आत्मसात किया ,वीर रस के युवा कवि इशांत शर्मा ने युवाओं के अंदर आजादी ,क्रांतिकारी,भारतीय संस्कृति पर खूब काव्य पाठ किया सभा में बलिदानियों के प्रति जोश भरा , अधर्मी लोगो चंद पल पद के लालची नेताओं को अपनी कविता पाठ से देश भक्ति के प्रति संदेश दिया 
मंच संचालन अजय नामदेव ,कोमल सार्वा ने किया जागरण मंच ने मंचित अतिथियों को भगवा गमछा प्रतीक चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम समापन की दिशा अभिनंदन किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद ने समस्त अतिथियों , प्रशासन,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सैनिक प्रकोष्ठ,नगर वासियों , जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया ।बलिदान दिवस कार्यक्रम में नगरी खंड संयोजक करण सेन कुरूद खंड संयोजक भीष्म साहू,सहसंयोजक गुलशन गर्ग ,धमतरी नगर संयोजक अमित सोना कैलाश बख्तानी,चिराग साहू,पुलकित साहू,हिमांशु, धमतरी खंड संयोजक आशीष सिन्हा,अजय साहू,मगरलोड खंड संयोजक राहुल साहू,ताम्रध्वज पटेल,शहर में वार्ड से जागरण मंच के हरिशंकर शांडिल्य, रिसाई पारा हटेश्वर, रुद्री,नया पारा तथा हिन्दू जागरण मंच समर्पित कार्यकर्ता भटगांव,सोरम,बोरीदखुर्द,अ छोटा,पचपेड़ी,हंचलपुर,नगर भखारा,जोरा तराई ,भेड़सर, सी र्वे 
हिन्दू जागरण मंच धमतरी के बलिदान दिवस को सफल बनाने में जिला सहसंयोजक ढाकेश्वर साहू,प्रतीक सोनी,चित्रेश साहू, जिला युवा प्रचार आयाम सत्यम सिन्हा,जिला समाजिक संपर्क प्रमुख आशीष शर्मा युवा आयाम तुषार
 साहू, जिला कार्यकारिणी गौरव जैन,सौरभ सोलंके,सुनील साहू , डाकेश साहू,बिट्टू गोलवानी,देवेंद्र साहू,लतीश शर्मा का विशेष योगदान रहा

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT