*निरंजन साहू बने दर्री के उप सरपंच ग्रामीणों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं*
*गांव के विकास में नहीं छोड़ेंगे कोई कोर कसर-: निरंजन साहू*
*धमतरी-* पंचायत में उप सरपंच का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ जिसमें दर्री ग्राम में निरंजन साहू उप सरपंच के रूप में निर्वाचित घोषित हुए निर्वाचन के पश्चात उन्होंने सभी पंचों को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किए की गांव के विकास तथा जनता की सुविधाओं तथा उनसे संबंधित योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में वह अपना पूरा योगदान एक जनता के रूप में निरंतर देते रहेंगे साथ ही उन्होंने सरपंच हिमांशु शेखर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पंचायत के प्रत्येक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता भी दोहराई निर्वाचन के पश्चात बधाई देने वालों में
शामिल रहे
दयाराम साहू जी महामंत्री प्रदेश साहू संघ गीतेश्वरी निरंजन साहू जनपद सदस्य खुमान साहू, देवघर साहू ,चोखे साहू ,जागेश्वर साहू ,अशोक साहू ,खिलेश साहू, काशी साहू ,टोपेश्वर साहू ,ईश्वरी साहू हीरा दास,दौलत साहू, कुलेश् सोनी ,शेखन साहू, प्रभु साहू, उपस्थित रहे