-->

रोड संघर्ष समिति के द्वारा निरंतर कोलियारी खरेंगा रोड निर्माण को लेकर गंभीर है

रोड संघर्ष समिति के द्वारा निरंतर कोलियारी खरेंगा रोड निर्माण को लेकर गंभीर है
 धीमी निर्माण एवं गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारी के द्वारा विभागीय अधिकारियों से बात कर कल निरीक्षण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के सक्षम अधिकारी एसडीओ इंजीनियर के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें कार्य में असंतोष जनक पाया गया जिस पर दिशा निर्देश देते हुए आज त्वरित गति से कलारतराई के पास मुरम से रोड का पटरी भराई एवं खरेंगा पावर हाउस के पास डला हुआ काली मिट्टी को हटाने का कार्य चालू हुआ जो करीबन 10 12 माह से गड्ढा खुदाई होकर लोगों को रोड में गिरने मरने के लिए छोड़ दिया गया था जिस पर आज कार्य प्रारंभ हुआ संघर्ष समिति आगे भी निर्माण में हो रहा है कोताही के लिए एवं गुणवत्ताहीन कार्यों के प्रति समय-समय पर आवाज उठाता रहेगा एवं घटिया निर्माण के खिलाफ शासन प्रशासन से शिकायत किया जाएगा हो रहे हैं कार्यों का निरीक्षण किया गया संघर्ष समिति के संरक्षक दयाराम साहू संयोजक हिरेंद्र साहू भगवती विश्वकर्मा मनोज साहू निरंजन साहू कुमार साहू कार्तिक साहू बबलू साहू चोखेलाल साहू कन्हैया लाल साहू शिव कुमार साहू गोपाल साहू संघर्ष समिति एवं क्षेत्र पदाधिकारी उपस्थित रहे