-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

लेडीज़ क्लब धमतरी ने मनाया 40वां वर्षी वार्षिकोत्स्व, नवनिर्वाचित महापौर, पार्षदगण के साथ पत्रकारों का किया गया सम्मान

लेडीज़ क्लब धमतरी ने मनाया 40वां वर्ष वार्षिकोत्स्व, नवनिर्वाचित महापौर, पार्षदगण के साथ पत्रकारों का किया गया सम्मान 

धमतरी -लेडीज क्लब धमतरी के तत्वावधान में दिनांक 9 मार्च 2025 को हर्दिहा साहू समाज भवन में लेडिस क्लब ने अपना 40 वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम और गरिमा मय नगर के नवनिर्वाचित महापौर सभापति और 40 पार्षद गणों ,पत्रकार बंधुओ का सम्मान कर अभिनंदन समारोह के रूप में मनाया अभिनंदन समारोह में सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वनन मां सरस्वती का श्लोक वचन तथा दीप प्रज्वलन तथा लेडिस क्लब प्रार्थना के साथ शुभारंभ हुआ विश्व शांति हेतु शांति प्रार्थना भी की गई । महापौर सभापति एवं दीपक सोनकर जी का पगड़ी पहनकर शाल श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा समस्त पार्षद गणों पत्रकार बंधुओ का साल और श्रीफल के साथ सम्मान हुआ 
इस अवसर पर स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप प्रतिवेदन काजल सिंहा ने दिया। संचालीका उषा गुप्ता ने अपने बोधन में 40 वर्ष से स्थापित नगर की अत्यंत सेवाभावी संस्था के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए विशिष्ट गतिविधियों की जानकारी दी। लेडीज क्लब निर्वाचित पदाधिकारी चाहे वह नगरी निकाय हो विधानसभा हो लोकसभा हो सभी का स्वागत सम्मान अभिनंदन समारोह के रूप में करते हैं और यह अभिनंदन समारोह अत्यंत थी गरिमा में रहा इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा जी ने अपने उद्बोधन में लेडिस क्लब के प्रति अपने उधर व्यक्त करते हुए कहा कि जो संस्था 40 वर्ष तक सतत सेवा कार्यों में लगी हुई है निश्चित ही उसके अंदर सेवा के अद्भुत संस्कार हैं और और मातृशक्ति जब सम्मान और संस्कार समाज को देती है तो यह अपने आप में ईश्वरी तोहफा के बराबर होता है समकक्ष होता है उन्होंने अपने बचपन की इस प्रतिज्ञा भी लेडिस सबके बहनों के साथ साझा की नगर पालिक निगम की सभापति कौशल्या देवांगन जी ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लेडिस क्लब की अभिनंदन समारोह की बुरी बुरी प्रशंसा की तथा ऐसी मातृ शक्ति की संस्था अपने आप में अनोखी संस्था है इसी प्रकार से पार्षद दीपक सोनकर जी ने भी अपने बहुमूल्य वक्तव्य देते हुए कहा कि जहां पर महिलाओं का संगठन है और यहां प्रेम स्नेह को भी महसूस कर रहा हूं ।
कार्यक्रम में मनोरंजक गेम्स में कुशल जैन,विभाचंद्रकार,, राकेश चंदवानी,। हिमानी साहू प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे उन्हें लेडिस क्लब द्वारा पुरस्कार भेंट किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक तथा आभार साधना साहू कोषाध्यक्ष लेडीज क्लब ने किया इस अवसर पर समस्त अतिथिगण पाषर्दगंज पत्रकार बंधु एवं आमंत्रित जैन सादर उपस्थित रहे लेडीज क्लब सदस्य बहनों की उपस्थिति और सहयोग प्रशंसनीय रही।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसके अवसर पर लेडीज क्लब धमतरी की संचालिका उषा गुप्ता द्वारा बहनो का नारी रत्न सम्मान देकर उन्हें सम्मनित किया गया,मनोरंजन एवं आकर्षक खेल के साथ ही कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित महापौर, पार्षदगण और सभी पत्रकारों का सम्मान किया गया, कार्यक्रम मे लेडीज क्लब के संरक्षिका मधुरानी, संचालिका उषा गुप्ता, अध्यक्ष श्रद्धा कश्यप, सचिव काजल सिन्हा, मंच संचालिका कामिनी कौशिक व लेडीज क्लब परिवार की कामिनी कौशिक,ऊषा गुप्ता,श्रद्धा कश्यप,काजल सिंहा,साधना साहू,तनूजा सेन,रचना नायडू,पूनम सिंह, मंजू सेन ,सीमा,देविका,सबीना,माधरी ,रेनू,मंजू महावर, संतोष लखोटिया,ज्योति गुप्ता,बीना नायडू,भारती नायडूशिरीन हाजमी, शुभ्रा गौर,नीता रनसिंह,नीता अजमानी,आशा गुप्ता, गायत्री साहू,शारदा साहू, बबली राजोरिया,बलजीत आनंद, लीला शर्मा,चंदा शर्मा,आरती कौशिक,हरजीत कौर, सरला खंडेलवाल उपस्थित रही

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT