श्री *सतनाम सम्मेलन एवं मंगल चौका कार्यक्रम में पीपरछेड़ी ( गागरा) पहुचे - विधायक ओंकार साहू*
आज क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू सतनाम सम्मेलन और मंगल चौका कार्यक्रम मे ग्राम पिपरछेड़ी ( गागरा ) पहुचे |
उन्होंने सतनाम समाज जनों से मुलाकात कर उनके आयोजन के लिये सराहना कर परम पूज्य गुरुघासी दास बाबा जी का पूजन अर्चन कर उनके द्वारा समाज सुधार मे किये आये अनुकरणीय कार्य को स्मरण किया | तत्पश्चात उपस्थित अतिथियो का स्वागत उद्बोधन हुआ विधायक ओंकार साहू नें अपने उद्बोधन मे कहा बाबा गुरू घासीदास जी सतनामी समाज को संगठित कर राज्य के प्रगति के लिये अनोखा कार्य किया है जिससे लाखों लोग उनके बताए रास्ते पर चल कर आज मनखे मनखे एक समान का नारा लगा रहें है | उन्होंने कहा जिसका परिणाम आज हमारे सामने हैं आज कुछ वर्षों पहले कि तुलना मे छुवा- छूत, जात - पात का भेदभाव समाप्त होंनें के कगार मे आ गया है | यही कारण है छत्तीसगढ़ महतारी के सेवा में सभी समाज बराबर हाथ बटा रहा है | यह हमारे परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जैसे महान समाज सुधारको के योगदान से हुआ है | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , श्री मति मीता कौसिक सरपंच , हेमलाल बंजारे उपसरपंच, दुर्गेश्वरी निर्मलकर पूर्व सरपंच दिनेश साहू पूर्व सरपंच, मोहन कोसले, अलख बंजारे , किरण कुमार जोशी, नवीन कुमार कोसले , मुन्नाराम बंदे, चिंताराम जोशी, गोविंद राम कोसले , पवन बंजारे , भुनेश्वर ध्रुव , डोमेन यादव , ओमकार लहरे, जितेंद्र कोसले , रमेश लहरे साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व सामजिक जन उपस्थित रहें |