*खेल जीवन की एक उपासना हैं, जिसमें सफलता का रहस्य छुपा हुआ हैं - दीपक सिंह ठाकुर*
*धमतरी* विक्ट्री क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में रात्रिकालीन ओपन राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी शहर के इनडोर स्टेडियम में 21 मार्च से प्रारंभ हुआ जिसमें शुभारंभ में प्रतियोगिता के संरक्षक एवं सनातन सेना धमतरी प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर, प्रांत के सेवा प्रमुख मोहन साहू, पार्षद द्वय श्रीमती विभा चंद्राकार, अखिलेश सोनकर, योगेश रायचुरा, संजय चंद्राकार, अभिषेक शर्मा, मिथलेश सिन्हा, पुरषोत्तम निषाद, डाकेश्वर साहू आयुष दीवान, आशीष शर्मा प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। आयोजन में प्रथम पुरस्कार 61001 एवं द्वितीय पुरस्कार 31001 हैं ।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से हमारे शहर एवं गांवों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य बड़े पैमाने पर करेगी । हमारे आस पास बहुत से ऐसी प्रतिभाएं है जिनको एक उचित माध्यम की आवश्यकता है, अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए और ऐसा ही आयोजन आज विक्ट्री क्रिकेट क्लब कर रहा है धमतरी क्रिकेट लीग के माध्यम से । दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि खेल जीवन की उपासना है जिसमें सफलता का रहस्य छुपा हुआ हैं। खेल के माध्यम से केवल हमारे शारीरिक दक्षता नहीं बढ़ती है बल्कि हमारी मानसिक दक्षता का भी विकास खेल के द्वारा होता है । मैं सभी खिलाड़ियों को कहना चाहता हूं कि वो खेल को खिलाड़ी भावना से खेले और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतर रूप से करे ।