-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

इंटरनेशनल खेलने रवाना हुए खिलाडी

इंटरनेशनल खेलने रवाना हुए खिलाडी
धमतरी -हमारे देश और छत्तीसगढ़ राज्य के गौरव देवेंद्र यादव, ओम प्रकाश निषाद कोच टिकेश्वर निर्मलकर(टिक्की सर ) से मिली जानकारी अनुसार नेपाल में हो रहे SBKF इंटरनेशनल गेम्स 2025 में जहां 25 से अधिक खेलों का आयोजन हो रहा है जिसमें पावरलिफ्टिंग गेम्स में हमारे धमतरी जिले के खिलाड़ी एवं कोच देवेंद्र यादव मास्टर ग्रुप इवेंट में एवं पुलिस विभाग धमतरी से ओम प्रकाश निषाद सीनियर ग्रुप इवेंट में भारत देश प्रतिनिधित्व करेंगे हम आपको बताना चाहते पिछले दिनों हुए नेशनल गेम्स में दोनों खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त कर क्वालीफाई कर इंटरनेशनल के लिए अपना स्थान बनाया था और दोनों ही खिलाड़ी विगत कई वर्षों से इंटरनेशनल खेलने हेतु तैयारी कर रहे थे तब जाकर इस वर्ष उन्हें यह सुनहरा मौका मिला रवानगी के मौके पर दही शक्कर खिलाकर माल अर्पण एवं तिलक बंदन लगाकर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं हेतु धमतरी बस स्टैंड में धमतरी के महापौर रामू रोहरा, धमतरी विधायक ओंकार साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एवं क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू (पहलवान ),आरएसएस के जिला प्रचारक राजकुमार महंत एवं उनके साथी गण, पार्षद हिमानी भागवत साहू ( विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग), पार्षद दीपक सोनकर, पार्षद चंद्रभागा साहू, भूषण सेठिया, सिद्धार्थ सेठिया प्रेमराज सेठिया ज्वेलर्स इतवारी बाजार, जितेंद्र गुप्ता मां दुर्गा ज्वैलर्स गणेश चौक, ललित नाहटा प्रशांत टॉकीज, अभय पारख मधु ट्रेडर्स, क्रीड़ा भारती धमतरी के संरक्षक सत्यवान यादव, कोषाध्यक्ष रामकुमार साहू, व्यायाम शिक्षक ममता ठाकुर, गिरीश गजपाल, वीरेंद्र साहू, क्रीड़ा भारती महामंत्री ननकू महाराज, क्रीडा सचिव क्रीडा भारती धमतरी एवं नगर निगम स्पोर्ट्स अकादमी के सहायक संचालक टिकेश्वर निर्मलकर (टिक्की सर ) कुश्ती SAI सेंटर धमतरी के कोच विकास सिंह ठाकुर मातृशक्ति सीमा चौबे, सरिता मिश्रा,कोच रितेश साहू सम्मिलित थे वही शुभकामनाओं की बेला में वर्चुअल रूप से धमतरी के महापौर रामू रोहरा, धमतरी विधायक ओंकार साहू, पार्षद श्यामलाल नेताम, पार्षद कुलेश सोनी, पार्षद पूर्णिमा गजानंद रजक, पार्षद भारती जितेंद्र साहू, पूर्व पार्षद सोमेश मिश्रा, डॉ सुधीर चटर्जी चटर्जी हॉस्पिटल, रोहित लुंकड़ SRM एवं प्रशांत टॉकीज धमतरी,DSO स्कूल विभाग, थॉमस पॉल, BSO जगतपति देव, व्यायाम शिक्षक प्रदीप सिन्हा, व्यायाम शिक्षक प्रखर श्रीवास्तव, हरीश भुआर्य कोच योगेश साहू, कोच विजय यादव खेल अधिकारी देवेश जोशी, कोषाध्यक्ष शिवा प्रधान, फुटबॉल संघ से चंद्रदीप एवं देव साहू, एथलेटिक संघ अध्यक्ष रितिक यादव, मार्विन निकिता स्पोर्ट्स एंड ऑप्टिकल्स,कोच वंदना बंजारे,प्रवीण बंजारे, रेणुका बंजारे, रागिनी साहू, द्वारा वर्चुअल रूप से शुभकामनाएं दी गई वही नगर निगम स्पोर्ट्स अकादमी के नन्हे खिलाड़ी एवं देश के भविष्य युवान लुंकड़, राजवर्धन, समर जैन, तनिष्क पटेल, तिलक हिरवानी, संदीप राजपूत,रूपाली निषाद, वीणा, गीतांजलि, बेदिका साहू, चेतन साहू, ओजल साहू, देवकी साहू द्वारा भी अपने गुरु जनों को बधाइयां प्रदान किया धमतरी के इतिहास में अभी तक ऐसा मौका और ऐसा देश प्रेम देखने को नहीं मिला जिसमें खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने पक्ष - विपक्ष के नेता, व्यापारी, अधिकारी, खेल प्रेमी, एवं जिला में संचालित अन्य खेल संघो के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी द्वारा और आम लोगों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी। यह दर्शाता है कि भारत की एकता एक खिलाड़ी के हौसले को दर्शाता है खिलाड़ियों के इस हौसले के लिए उन्हें विशेष सहयोग प्रदान किया गया जिसमें सहयोगी के रूप में चटर्जी हॉस्पिटल धमतरी, प्रेमराज सेठिया ज्वेलर्स इतवारी बाजार धमतरी, दुर्गा ज्वैलर्स गणेश चौक धमतरी, न्यू अत्ता रेस्टोरेंट रतना बांधा चौक रोड मिशन ग्राउंड धमतरी, द्वारा खिलाड़ियों को विशेष प्रोत्साहन हेतु सहयोग किया गया और देश का नाम रोशन करने में एक छोटा सा उन्होंने सहयोग प्रदान किया। विगत कई वर्षों से उनके द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने एवं जिले राज्य का नाम रोशन करने के लिए विशेष प्रोत्साहन एवं सहयोग प्रदान होता रहा है इस कारण धमतरी से भिन्न खेलों में खिलाड़ी अपना लोहा पूरे देश में मनवा चुके हैं। अब देखना यह है कि खेलने गए हमारे जिले के खिलाड़ी अपना जौहर एवं देश की आज के लिए कितना संघर्ष खेल में करते हैं।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT