-->

*नगर पंचायत आमदी में तालाब के पास निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर कॉम्प्लेक्स के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत मिलने पर निरीक्षण में पहुचे - विधायक*

*नगर पंचायत आमदी में तालाब के पास निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर कॉम्प्लेक्स के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत मिलने पर निरीक्षण में पहुचे - विधायक*
 आज धमतरी विधायक ओंकार साहू नगर पंचायत आमदी में तालाब के पास निर्माणाधीन व्यावसायिक परिसर कॉम्प्लेक्स के गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत मिलने पर निरीक्षण में पहुंचें । वहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि निर्माणाधीन भूमि पर पहले डबरी था उस डबरी पर दो दिन पहले मिट्टी डलवाकर तुरंत निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जो भविष्य में कॉम्प्लेक्स निर्माण में दरार व दुर्घटना जैसे समस्या पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा डबरी की मिट्टी में पानी जमा होने से भवन की नींव कमजोर हो सकती है, जिससे भवन की स्थिरता व आयु खतरे में पड़ सकती है। 

विधायक महोदय नें अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाएं और जमीन की जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य करवाएं। 

विधायक महोदय नें इस मामले पर अधिकारियों को कहा जिम्मेदारी पूर्वक निर्माण कार्य की गुणवत्ता में निगरानी रखें ताकि निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनी रहें । मौके पर ऐमन साहू विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत आमदी , ऋषभ ठाकुर नेताप्रतिपक्ष , चितेन्द्र साहू पार्षद , धनीराम साहू , कुबेर साहू साथ में आमदी नगर पंचायत के सीएमओ व इंजिनियर मौजूद रहें |