-->

कोलियारी रेत खदान मे लगे सैकड़ो ट्रैक्टर, खनिज विभाग ने रास्ता खुदवाया रेत माफियाओ ने फिर पटवा दिया, सत्ता पक्ष के नेताओं का मिल रहा संरक्षण

कोलियारी रेत खदान मे लगे सैकड़ो ट्रैक्टर, खनिज विभाग ने रास्ता खुदवाया रेत माफियाओ ने फिर पटवा दिया, सत्ता पक्ष के नेताओं का मिल रहा संरक्षण
धमतरी - धमतरी मे रेत चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार सैकड़ो ट्रैक्टरो के माध्यम से कोलियारी खदान मे रेत निकाली जा रही, जिसके लिए अलग से एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है, खनिज विभाग कार्यवाही के नाम पे सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है, एक दिन पूर्व खनिज विभाग के द्वारा कोलियारी खदान मे कार्यवाही के नाम पर रास्ता को जेसीबी से खुदवा दिया गया था, जिसे रेत माफियाओ के द्वारा फिर से पाट दिया गया है और वे खुलेआम खनिज विभाग व जिला प्रशासन कक चुनौती दे रहे है,
 कोलियारी अवैध रेत खदान मे जिस प्रकार से अवैध वसूली के नाम पे ट्रैक्टरो से रेत चोरी कराने का कार्य कुछ लोगो के द्वारा किया जा रहा है कहा जा सकता ही कही न कही सत्ता पक्ष के नेताओ का खुलेआम संरक्षण प्राप्त हो रहा है, अब मुख्यमंत्री ही एसे अवैध रेत खदानो को बंद करवा सकते है