निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ धमतरी द्वारा नि शुल्क पाठ्य पुस्तक माँग के लिए पुनः स्मरण पत्र सौंपा गया
निजी विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ धमतरी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पुनः स्मरण पत्र ज्ञापन दिया गया पूर्व में भी पुस्तकों के आवंटन की माँग की गई थी जिसमे 12 जून तक पाठ्य पुस्तक प्रदान करने की माँग की गई थी days जिससे 16 जून से विधिवत बच्चों की पढ़ाई शुरू की जा सके और आज पुनः स्मरण दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया और बताया गया की नवीन सत्र 16 जून से प्रारम्भ हो चुके हैं किंतु अभी तक पाठय पुस्तक निगम द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पाठ्यपुस्तको का आवंटन नहीं होने के कारण विद्यालय सुचारू रूप से संचालन करने में बहुत सी परेशानियां आ रही हैं बिना पुस्तक के पढ़ाई करवाने में दिक्कते आ रही हैं अतः पाठ्य पुस्तक जल्द उपलब्ध कराने की माँग की गई हैं
ज्ञापन संघ के प्रमुख सलाहकार विनोद पांडे, तिहारू सिन्हा, पारख दास मानिकपुरी अध्यक्ष तरुण भांडे ,सचिव गजेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष बसंत गजेंद्र , पवन साहू, भूपेश चौधरी, कमलेश राठौर, गोपाल साहू, अजय डडसेना , महेंद्र यादव, नुरेन्द्र देवांगन,अनीश मिर्जा द्वारा दिया गया