-->

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुजगहन मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया कार्यक्रम मे शामिल हुये जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू होमेश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत मुजगहन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुजगहन मे शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया कार्यक्रम  मे शामिल हुये जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू होमेश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत मुजगहन 
अध्यक्ष उमेश यादव गायत्री परिवार के जिला समन्वक दिलीप नाग पूर्व सरपंच मुरलियादव, ईश्वर सेन संस्था के प्रचर्या नवीन साहू,व्याख्याता सी एच सिन्हा सर, कमलवंशी सर, कौशिक सर, राजकुमार सिन्हा सर, एवं समस्त स्टॉफ, नव प्रवेशी छात्रों को ग़ुलाल लगाकर, मुँह मीठा कराया गया निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया, होमेश्वर साहू सरपंच द्वारा अपने उधबोधन मे कहा की बच्चे निरंतर मेहनत और लगन से पढ़ाई करे, शिछा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी प्राप्त करने का साधन नहीं बल्कि व्यक्तित्व विकास का भी माध्यम है शिछा से ही हम अपने समाज मे बदलाव ला सकते है शिछा हमारे जीवन को दिशा देती हैऔर आज कल बच्चे नशा की ओर जा रहे है हमें नशा से बचना है अनुशासन का पालन करते हुए सभी बच्चे अच्छा से पढ़ाई करे मै सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हू