-->

आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम दर्री (खरेंगा) में प्राथमिक शाला प्रांगण में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने योग में उत्साह पूर्वक भाग लिया।

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम दर्री में योगा*
 
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम दर्री (खरेंगा) में प्राथमिक शाला प्रांगण में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने योग में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
 आज अंतर्राष्ट्रीय दिवस में भारत के साथ ही पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। योग से मन को शांत ,निरोगी काया पूरे शरीर में नई ऊर्जा संचारित होता है। वेलनेस कोच तीजिया कुंभकार ने योगभ्यास कराया, उक्त अवसर पर हिमांशु शेखर सरपंच ग्राम पंचायत दर्री, उप सरपंच निरंजन साहू, दयाराम साहू,भोला चक्रधारी, शेखन साहू,कांशीराम साहू, प्रभु साहू ललित शुक्ला मंजू गायकवाड़, प्रेमिन मानिकपुरी, भारत, परमेश्वरी के साथ स्कूल के प्रधान पाठक सभी शिक्षकगण स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणजन उपस्थित रहे।