*माइनिंग बंद के दौरान रेत से भरी हाईवा गाड़ियाँ किसके संरक्षण में चल रही है - योगेश शर्मा*
*भाजपा नेता और अधिकारियों की सेटिंग के चलते सारे नियमों की धज्जियाँ उड़ रहीं- योगेश शर्मा*
*अवैध उत्खनन,अवैध भंडारण का खेल भी है ज़ोरों पर,आख़िर प्रशासन इतना दबा हुआ क्यों है?*
*दिलेरी इतनी की दुर्ग राजनांदगांव जैसे अन्य जिलों की गाड़ियाँ भी धमतरी से कर रही रेत परिवहन*
धमतरी-: जिले में रेत के अवैध उत्खनन,भंडारण और परिवहन का मामला लगातार सामने आ रहा है,माइनिंग बंद के दरमियान भी रोज़ हाईवाओं का रेला शहर में लगा रहता है,आख़िर किसके संरक्षण में संचालित हो रहा है यह सब खेल,कौन है इसके पीछे का मुख्य व्यक्ति जिसने शासन और प्रशासन दोनों को अपने अधीनस्थ रख सारे नियमों को ताक में रखते हुए यह खेल करवा रहा है,उक्त बातें कांग्रेस नेता योगेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही,आगे श्री शर्मा ने कहा भाजपा नेताओं और अधिकारियों की साँठ गाँठ से चल रहे उक्त अवैध कार्यों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए,आख़िर प्रशासन इतना दबा हुआ क्यों है,एक माह पूर्व खनिज अधिकारियों द्वारा एक कार्यवाही की गई उसके बाद से अवैध परिवहन करने वालों के लिए मैदान खुल्ला छोड़ दिया गया है,क्या उसके बाद से प्रशासन की जिम्मेदारियाँ समाप्त हो गई हैं? अधिकारियों पुलिस और कई नाकों को पार कर उनके नाक के नीचे से रेत का अवैध परिवहन रोज़ाना सैकड़ों हाइवा गाड़ियों द्वारा हो रहा है और यही नहीं यह कारोबार इतने दिलेरी से चल रहा है की राजनांदगांव दुर्ग सहित अन्य जिलों की गाड़ियाँ भी धमतरी आकर रेत लेकर जा रही हैं आखिर बिना किसी बड़े संरक्षण यह संभव कैसे हो सकता है आखिर प्रशासन इतना दबा हुआ क्यों है? आखिर नियमों की रखवाली की जिम्मेदारी कौन उठाएगा, यह प्रश्न जानता के मन में है।