छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर संदीप पाठक कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल
जसवंत सिंहा भाजपा से पुन: आम आदमी पार्टी में हुए शामिल शामिल
मंगलवार को कांकेर जोन के भानुप्रताप में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद पंजाब डॉ संदीप पाठक एवं सह प्रभारी मुकेश अहलावत शामिल हुए। यह कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष कांकेर जोन प्रभारी देवलाल नरेटी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ
जिसमें बड़ी संख्या में बालोद जिले के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी इस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं बैठक का हिस्सा बने। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया और पूर्व में आम आदमी पार्टी को छोड़कर गए कार्यकर्ताओं को पुनः टोपी और गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल किया जिसमें प्रमुख रूप से जसवंत सिंहा गुण्डरदेही आम आदमी पार्टी से पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे। इस बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में बालोद जिला अध्यक्ष बालक सिंह साहू, चोवेंद्र साहू छाया विधायक संजारी बालोद, महिला विंग जिला अध्यक्ष कांता गरिहा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सोनकर, किरण साहू रितेश बिझेकर, श्रीराम निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।