सावन के चारों सोमवार पर विशेष योग: पंडित जगदीश्वर प्रसाद शर्मा
धमतरी - (गुलाब कोर्रा )श्रावण मास की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है और 9 अगस्त को समापन होगा। इस बार सावन के चारों सोमवार पर विशेष योग बन रहे है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन और श्रावण पूर्णिमा भी एक साथ मनाई जाएगी। ग्राम कोर्रा निवासी पंडित जगदीश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि चारों सोमवार ग्रह-नक्षत्रों के शुभ संयोगों से विशेष रहेंगे।
श्रावण मास में शिव पूजन, व्रत और रुद्राभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होंगी और समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। सोमवार को पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिपूर्वक पूजा करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। पंडित जगदीश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार सावन में सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और शिव योग जैसे तीन शुभ योग बन रहे हैं। पंडित जगदीश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिव पुराण में फूलों से भगवान शिव को प्रसन्न करने का उल्लेख मिलता है। चमेली के फूल से वाहन सुख, कनेर से वस्त्र प्राप्ति, लाल धतूरा से पुत्र प्राप्ति, दूर्वा से आरोग्य और दीर्घायु, कमल, शंख पुष्प और बेलपत्र से धन लाभ की कामनाएं पूरी होती हैं
इस बार सावन में हरियाली अमावस्या, हरियाली तीज, नाग पंचमी, कामिका एकादशी, सावन पुत्रदा एकादशी, रक्षाबंधन और श्रावण पूर्णिमा जैसे पर्व भी मनाए जाएंगे। 14 जुलाई को पहला सोमवार, 21 को दूसरा, 28 को तीसरा और 4 अगस्त को चौथा सोमवार पड़ेगा। चारों सोमवार पर शिवालयों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। श्रद्धालु भगवान का दर्शन, पूजन और आराधना करते है।