चुनाव आज जनपद पंचायत कार्यायल के सभा कक्ष में संपन्न हुआ, जिसमें 94 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने सर्वसम्मति से ग्राम दर्री के युवा सरपंच एवं सिविल इंजीनियर श्री हिमांशु शेखर साहू को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया।
इस चुनाव की विशेषता रही कि यह पूरी तरह बिना किसी राजनीतिक दल के समर्थन के, आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ।
चुनाव के दौरान उपस्थित सभी सरपंचों ने एक स्वर में श्री साहू के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए उनका स्वागत किया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची
अध्यक्ष – श्री हिमांशु शेखर साहू (दर्री)
सचिव – श्री हेमंत नेताम (लीलर)
कोषाध्यक्ष – श्री रामकुमार यादव (सारंगपुरी)
सह सचिव – श्रीमती टिकेश्वरी ध्रुव (बंजारी)
उपाध्यक्ष –
1. श्रीमती दानेश्वरी यादव (छाती)
2. श्री बालकृष्ण निषाद (चिखली)
3. श्रीमती टिकेश्वरी साहू (अरौद)
4. श्री श्रवण साहू (सेमरा बी)
5. श्री उमेश्वर नेताम (खरतूलि)
6. श्रीमती लक्ष्मी बया जी (रुद्री)
संरक्षक श्री श्यामसुंदर सिन्हा जी( सोरम)
सलाहकार –
श्रीमती प्रसून शुक्ला (बेंद्रा नवागांव)
श्रीमती देववती कोर्राम (रीवागहन)
मीडिया प्रभारी –
श्री प्रेमु चंद्रवंशी (परसूली)
अध्यक्ष का वक्तव्य
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद श्री हिमांशु शेखर साहू ने सभी ग्राम पंचायत सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए कहा –
"मैं संघ के कार्यों को निष्पक्ष, बिना पक्षपात और राजनीतिकरण से दूर रखकर पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। हमारा मुख्य लक्ष्य संघ की समस्याओं को दूर करना और ग्राम पंचायतों की हर समस्या को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना होगा।"
उन्होंने विशेष रूप से महिला सरपंचों का धन्यवाद करते हुए कहा –
"रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों ने मुझे यह दायित्व सौंपा है, मैं इसे सम्मान और सेवा के भाव से निभाऊंगा।"
चुनाव के इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच रहे। पूरे कार्यक्रम में आपसी सहयोग, सौहार्द और विकास की भावना देखने को मिली।