*विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं मंत्रिगणों से मिलीं रंजना साहू*
*नव दायित्व मिलने के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं से लगातार कर रहीं हैं मुलाकात,अटूट प्रतिबद्धता से जिम्मेदारी निभाने की कही बात*
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद रंजना साहू लगातार राजधानी रायपुर में सक्रिय बनी हुईं
हैं,भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने के क्रम में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,उपमुख्यमंत्री अरुण साव,वनमंत्री केदार कश्यप,धमतरी के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा,महिला एवं बालविकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से मिलीं,इस अवसर पर सभी ने उन्हें नवदायित्व की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा मुझे यह महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान करने के लिए मैं हमारे समस्त शीर्ष नेताओं का आभार करती हूँ,संगठन कार्य को सम्पादित करने अटूट प्रतिबद्धता एवं पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ।