*दिल में पत्थर रख, मजबूरी में खनिज विभाग ने की अवैध उत्खनन पर कार्रवाई*
*कुछ दिन में छुट जायेंगा जप्त चैन माउंटेन मशीन, फिर होगा अंधाधुंध उत्खनन*
धमतरी- धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा दिल में पत्थर रख मजबूरी में किये अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, मामला ग्राम बोरसी एवं दोनर से गुजरने वाले पुल के नीचे महानदी किनारे रैंप निर्माण में अवैध रूप से प्रयुक्त हो रही 1 चैन माउंटेन मशीन (टाटा हिटाची Ex 200) को कार्रवाई करते हुए जप्त कर लिया गया। उक्त मशीन को सुरक्षित अभिरक्षा हेतु कम्पोजिट बिल्डिंग धमतरी में रखा गया है।
सूत्रों की मानें तो जो कार्यवाही खनिज विभाग धमतरी के व्दारा आज किया गया है। ये कार्रवाई खनिज विभाग को तीन महिने पहले करना था। लेकिन टेबल के नीचे से हर माह भेंट चढावा होने के कारण कार्रवाई नहीं किया जा रहा था। लेकिन लगातार हिन्दूत्व टीवी के टीम ग्राउंड जीरो में पहुंच कर जिलें में हो रहें अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण, और सुबह व रात्रि में जेसीबी मशीन, व चैन माउंटेन मशीनों से महानदी का सीना छल्ली कर अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ लगातार खबर दिखाया गया। जिसके बाद खनिज विभाग आनन-फानन में दिल में पत्थर रख कर मजबूरी में कार्यवाही किए।
यह कार्यवाही खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत की गई है।
खनिज अधिकारी के निर्देशन में विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण तो किया जा रहा था लेकिन कार्रवाई नहीं कर रहे थे। जिससे अवैध उत्खनन, परिवहन व अवैध भंडारण में लगे लोगों का हौसला बुलंद हो रहा था और युवा वर्ग इस अवैध रेत उत्खनन व भंडारण के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो ये कार्रवाई जिलें के कुछ दबंग सफेद पोश नेताओं के इशारे में किया गया है। क्योंकि दोनर, बोरसी क्षेत्र में यैसे दर्जनों अवैध रेत भंडारण किया गया हैं, जहां खनिज विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है। साथ ही जिस रेत भंडारण को परमिशन दिया गया है। वहां क्षमता से कहीं अधिक रेत भंडारण किया गया है। जहां रेत भंडारण वालें जगह को रात्रि में जेसीबी मशीन और हाईवा वाहनों से डंपिंग क्षेत्र से रेत लोड करके ले जाते हैं वहीं फिर रेत भंडारण के खाली जगह में सुबह महानदी से ट्रैक्टरों के माध्यम से उस जगह को फिर भर दिया जाता है।
सूत्रों की मानें तो ये सब जानकारियां खनिज विभाग को भी है। लेकिन हर माह टेबल के नीचे से लाखों रूपये का लेन-देन कर मामलों को रफा-दफा कर दिया जाता है।
खनिज विभाग व्दारा आमजन से अपील तो की है कि यदि कहीं कोई अवैध खनन की गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल विभाग को दें, लेकिन धमतरी जिलें के जिम्मेदार सहायक खनिज अधिकारी और खनिज इंस्पेक्टर मिडिया के लोगों का फोन तक नहीं उठाते और ऊपर से झूठी अपील किया जाता है, की कही कोई अवैध खनन हो तो इसकी जानकारी खनिज विभाग को दें।
इस तरह झूठी अपील से जिलेवासियों में खनिज विभाग के प्रति काफी नाराजगी और आक्रोश है।
अब देखना है की जिलें के जिम्मेदार खनिज अधिकारी दबंग सफेद पोश नेताओं के इशारे में गिने चुने एक दो जगह अवैध उत्खनन में लिप्त व अवैध भंडारण पर कार्यवाही करके मामले की इतिश्री करेंगे। या ये कार्रवाई निरंतर सभी अवैध भंडारण और क्षमता से अधिक रेत भंडारण करने वालें लोगों पर भी कार्यवाही करेंगे, ये एक बड़ा सवाल है??