पंचायतो मे हो रहा जमकर भ्रष्टाचार, सरपंच सचिव जल्द होंगे बेनक़ाब
धमतरी (हिन्दुत्व टीवी की खास रिपोर्ट) - केंद्र सरकार के द्वारा पारदर्शिता बरतने के लिए 15वे वित्त आयोग की राशि मे ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर का व्यवस्था किया गया है, जिसमे आमजनता को ये जानकारी हो की कौन सी राशि का खर्च ग्राम पंचायत किन किन विकास कार्यों मे लगा रहा है, केंद्र सरकार द्वारा जारी 15 वे वित्त राशि का 60% खर्च पेयजल और स्वच्छता मे 40% राशि अनटाइट निर्माण कार्यों मे किया जाना है वही नियम के तहत 15वे वित्त राशि से ना ही भित्य का मानदेय, न ही मुरुम कार्य का पेमेंट व न ही बिना जीपी डीपी कार्य योजना मे शामिल निर्माण कार्यों का भुगतान करना है, लेकिन धमतरी जिला के अधिकांश पंचायतो के सचिव सरपंच द्वारा जिस तरह से पंचायती राज अधिनियम के नियमों को ताक मे रखकर बिना पंचायत प्रस्ताव, बिना कोटेशन, फर्जी बिल लगाकर कम कीमतों के सामान को अधिक कीमतों का बिल लगाकर आहरण किया गया है, कही न कही केंद्र सरकार द्वारा जारी 15वे वित्त की राशि का उपयोग पंचायत के विकास कार्यों मे लगना था वह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा है, धमतरी जिले मे हिन्दुत्व टीवी की टीम द्वारा अधिकांश ग्राम पंचायतो का रिकार्ड खंगालने पर बड़ी अनिमितता सामने आई है जल्द ही ग्राम पंचायतो का प्रमाणित दस्तावेज निकालकर जनपद, जिला पंचायत, कलेक्टर व पंचायत मंत्री को शिकायत कर उक्त लापरवाह सचिव सरपंच पर कठोर कार्यवाही हो ताकि भविष्य मे पंचायतो मे हो रहे भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो