*धमतरी- राष्ट्रीय सेवा योजना शा. उ.मा. वि. भोथली धमतरी में विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने हाथी की सुरक्षा, संरक्षण व सेवा का संकल्प लिया। प्रभारी प्राचार्य एल.एन साहू ने कहा कि हाथी जमीन पर रहने वाला एक विशाल आकार का प्राणी है। यह जंगल की शोभा है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश साहू ने कहा कि हाथी मानव के साथी है। जो बेहद बुद्धिमान और सामाजिक प्राणी है। कुछ समय से इनकी संख्या में कमी आ रही है। जिस को हमें बचाकर रखना है। इस अवसर पर विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम का पौधा रोपण किया गया। नींबू ,पीपल ,नीम, करण, हर्रा, बहेडा आदि औषधीय पौधों ,फलदार, छायादार का रोपण किया गया । तथा उसे रक्षासूत्र राखी भी बांधकर उसकी सुरक्षा व सेवा का संकल्प स्वयंसेवकों व स्काउट गाइड ने लिया । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एल एन साहू, रा से यो कार्यक्रम गणेश प्रसाद साहू, गाइड केप्टन मंजूषा साहू यूथ व इको क्लब प्रभारी राकेश साहू , धनंजय सोनकर, रामशरण मिश्रा, गोपेश साहू ,उमाकांत, व विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।*