*माँ दुर्गा विसर्जन झांकी महोत्सव आयोजन समिति ने अनुविभागीय अधिकारी से की मुलाकात*
*शांति और सौहार्द का संदेश देगा विसर्जन उत्सव*
माँ दुर्गा विसर्जन झांकी आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर आगामी नवरात्रि में माँ दुर्गा विसर्जन झांकी आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
समिति सदस्यों ने विसर्जन यात्रा की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन तथा प्रशासनिक सहयोग से संबंधित सुझाव एवं अपेक्षाएँ साझा कीं।
समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष झांकी महोत्सव का आयोजन बहुत ही भव्यता के साथ किया जाएगा, विसर्जन झांकी उत्सव नगर के हृदय स्थल नगर घड़ी चौक ( शास्त्री चौक) से प्रारंभ होकर नगर की आराध्या देवी बिलाई माता के मंदिर के समक्ष सम्पन्न होगा । इस आयोजन में झांकी सजावट में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे ।
अनुविभागीय अधिकारी ने समिति को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि, “माँ दुर्गा विसर्जन झांकी का आयोजन शांति, श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।”
इस अवसर पर आयोजन समिति के अविनाश दुबे,गौरव मगर, चित्रेश साहू, सत्यम सिन्हा अनिमेष राजपूत, प्रेम राव, , शुभम जायसवाल एवं हिमांशु साहू उपस्थित रहे। समिति ने प्रशासन के सकारात्मक रुख के लिए आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि इस वर्ष का विसर्जन उत्सव और भी भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप में सम्पन्न होगा।