*वंदेमातरम स्कूल के छात्र द्वारा बनाई गई गोबर निर्मित भगवान गणेश जी की प्रतिमा*
पर्यावरण संरक्षण ,वैदिक ज्ञान एवं सनातन संस्कार के उद्देश्य को लेकर वंदे मातरम स्कूल अपनी उपलब्धियो में विद्यार्थियों को विभिन्न कलाओं एवं गतिविधियों में अग्रसर कर रहा है।
इस कड़ी में स्कूल के संचालक श्री सुबोध राठी जी के प्रोत्साहन में वंदेमातरम विद्यालय के कक्षा चौथी के छात्र *भूमन्यु कुंभकार* के द्वारा देसी गाय के गोबर से भगवान गणेश जी की प्रतिमा बनाई गई है, जो कि अत्यंत आकर्षक एवं पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित हैं।
विद्यालय एवं उसके छात्र *पर्यावरण संरक्षण* एवं *सनातन संस्कृति* के *संरक्षण एवं संवर्धन* हेतु सदैव कटिबद्ध तथा प्रयासरत है। भविष्य में *भूमन्यु* अपनी मूर्तिकला से नव आयाम स्थापित करें , विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं ।