*जिला अस्पताल धमतरी में निरंतर हो रही हैं सर्जरी*
*जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक जिला अस्पताल में कुल 163 सर्जरी (44 मेजर एवं 119 माईनर) संपन्न की गई*
धमतरी 15 सितम्बर 2025/ जिला चिकित्सालय धमतरी में सर्जरी विशेषज्ञ के 02 पद स्वीकृत हैं। पूर्व में एन.एच.एम. के अंतर्गत संविदा पर पदस्थ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. विभोर नंदा एवं डॉ. उत्कर्ष नंदा द्वारा त्यागपत्र दिये जाने के बाद वर्तमान में सर्जरी विशेषज्ञों की पदस्थापना लंबित है।
सिविल सर्जन स्वयं सर्जरी विशेषज्ञ होने के कारण उनके द्वारा प्रतिदिन ओ.पी.डी. में सर्जरी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा आवश्यकता अनुसार सर्जरी भी की जा रही है। जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक जिला अस्पताल में कुल 163 सर्जरी (44 मेजर एवं 119 माईनर) संपन्न की गई हैं। इसके अतिरिक्त जटिल प्रसव के सिजेरियन ऑपरेशन एवं मोतियाबिंद सर्जरी भी नियमित रूप से जारी हैं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने चिकित्सा संचालनालय को अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से मांग भेजी गई है तथा शासन स्तर से कार्रवाई अपेक्षित है।
जिला चिकित्सालय धमतरी में प्रतिदिन सर्जरी एवं ऑपरेशन नियमित रूप से हो रहे हैं।